Advertisment

Pastel Colors Fashion Trends: शादी-ब्याह से लेकर हर फंक्शन में पहनें पेस्टल कलर्स आउटफिट, लुक देगा एलिगेंट

अब पेस्टल कलर्स को ज्यादा पसंद किया जाता है। जिसमें दुल्हा हो या दुल्हन दोनों ही पेस्टल कलर्स के आउटफिट को चुनते है।

author-image
Bansal News
Pastel Colors Fashion Trends: शादी-ब्याह से लेकर हर फंक्शन में पहनें पेस्टल कलर्स आउटफिट, लुक देगा एलिगेंट

Pastel Colors Fashion Trends: पहले जहां पर शादी-ब्याह या हर किसी फंक्शन की पहचान वाइब्रेंट कलर्स से होती थी लेकिन वक्त के साथ फैशन में बदलाव आ गया है यहां पर अब पेस्टल कलर्स को ज्यादा पसंद किया जाता है। जिसमें दुल्हा हो या दुल्हन दोनों ही पेस्टल कलर्स के आउटफिट को चुनते है।

Advertisment

इन रंगों की खासियत इतनी अच्छी होती है कि, यह कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। इन्हें आप किसी भी मौके पर और किसी भी सीज़न में पहन सकते है।

जानिए कैसे लगे पेस्टल कलर्स से स्टाइलिश

यहां पर पेस्टल कलर्स के आउटफिट को अब अलग अंदाज में पहलने तो खुबसूरत और स्टाइलिश लगेगें, जैसे-

1- इसमें बेज और क्रीम कलर पेस्टल शेड्स में मौजूद कलर फंक्शन के कपड़ों में सबसे फेमस कलर है जो आपके लिए हर एक रंग के साथ ईजली मैच हो जाते हैं। स्टाइलिश लुक के लिए इन कलर्स को इन्हें ब्लैक, ग्रे या व्हाइट के साथ टीमअप करें।

Advertisment

What to Wear to an Indian Wedding as a Guest - hitched.co.uk

2- अगर आपको पेस्टल कलर्स सिंपल लगते है तो आप स्टाइलिश लुक के लिए इन्हे चमकीले रंगों के साथ पेयर कर सकती हैं, जैसे- किसी भी पेस्टल शेड का थोड़ा डॉर्क वर्जन या फिर लाइट ट्राई करें। जैसे- फुशिया की जगह हल्का गुलाबी चुन सकते हैं।

3- पेस्टल कलर्स के साथ एलिगेंट दिखना आसान होता है इसमें आप एक ही कलर के लाइट और डार्क शेड को एक साथ ट्राई कर सकते है। मतलब बेज के साथ चॉकलेट ब्राउन या फिर पाउडर पिंक के साथ मेजेंटा...इन तरह के कॉम्बिनेशन को आप आउटफिट्स के अलावा फुटवेयर्स में भी आजमा सकती हैं।

4- यहां पर पेस्टल कलर्स के नई और खुबसूरत डिजाइन वाले लहंगा या साड़ी जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स काफी ज्यादा इन दिनों पहने जा रहे है। इसके लिए आपको पेस्टल शेड के ढेरों ऑप्शन्स मिल जाते है।

Advertisment

कलर्स पहनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

यहां पर पेस्टल कलर्स चुनते वक्त आप आंखों को सुकून देने का ख्याल रख सकते है, इसके लिए ध्यान देना जरूरी है अगर आउटफिट थ्री पीस है, जैसे- ट्राउजर, टॉप और कोट या फिर पलाजो, कुर्ता और दुपट्टा तो ड्रेस की ताजगी बरकरार रखते है। इन तरह के लिए अगर दो या तीन रंगों का इस्तेमाल करना हो, तो एक ही फैमिली के लाइट और डार्क कलर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते है।

ये भी पढ़ें

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक कारोबारियों को होगा लाभ, बढ़ेगा अधिकारियों प्रभाव, जानें अपना राशिफल

Ujjain Mahakal: एक हजार जवानों की सुरक्षा में निकलेंगी महाकाल की सवारी, सीएम करेंगे धन्यवाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे शाही सवारी का पूजन

Advertisment

Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP Election 2023: जन आशीर्वाद यात्रा में दिग्गजों का जमावड़ा, कहां-कौन दिखाएगा हरी झंडी

Guide to Using Pastel Colors, Ways To Wear Pastel Colours, stylish ways to carry pastel shades, important tips to carry pastel colours, पेस्टल शेड्स कैरी करने के तरीके

Guide to Using Pastel Colors important tips to carry pastel colours Pastal Colors Outfit stylish ways to carry pastel shades Ways To Wear Pastel Colours
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें