Advertisment

Passwords: ज्यादातर भारतीय ये रखते है अपना पासवर्ड, हुआ बड़ा खुलासा

author-image
Bansal News
Passwords: ज्यादातर भारतीय ये रखते है अपना पासवर्ड, हुआ बड़ा खुलासा

Passwords: जिस तरह ताले को खोलने के लिए चाभी की जरूरत होती है उसी तरह आज के इंटरनेट के दौर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के अकाउंट को एक्सेस करने के लिए पासवर्ड काफी अहम होता है। वहीं तमाम डेटा को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि पासवर्ड मजबूत होंने के साथ-साथ गोपनीय हो। हाल ही में भारतीय लोगों पर हुए रिसर्च में पता चला है कि भारत के लोग अपना पासवर्ड आसान रखते है ताकि उन्हें याद रहे।

Advertisment

NordPass रिसर्च में दावा किया गया है कि ज्यादातर यूजर्स एक आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ताकि वह उन्हें याद रहे। रिसर्च में पाया गया है कि जो पासवर्ड ज्यादातर भारतीय रखते है उसमें सबसे ऊपर खुद 'password' ही है। इसके अलावा जिस पासवर्ड का इस्तेमाल भारतीय ज्यादा करते है उसमें '123456' भी शामिल है। इसके अलावा 12345678, 23456789, pass@123, abcd1234, 1234567890 आदि पासवर्ड लिस्ट में शामिल है, जिसका इस्तेमाल भारतीय ज्यादा करते है।

बता दें कि आसान पासवर्ड के कारण ही लोगों का अकाउंट आसानी से हैक हो जाते है। हालांकि आपको बताते चलें कि डाटा लीक के मामले भारत में ज्यादा नहीं है। फ्रांस और यूके में सबसे ज्यादा डाटा लीक के मामले सामने आए है।

UK france Data Hack Data leak indian people password Passwords research on passwords
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें