Advertisment

Passport Server Down: भोपाल-इंदौर सहित MP में पासपोर्ट आवेदकों को झटका, सर्वर डाउन, सैकड़ों अपॉइंटमेंट हो सकते हैं रद्द

Passport Server Down in MP: मध्यप्रदेश में पासपोर्ट सेवा का सर्वर शुक्रवार से डाउन है। भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में अपॉइंटमेंट्स रद्द या रिशेड्यूल हो सकते हैं। तत्काल पासपोर्ट आवेदकों को हो रही सबसे अधिक परेशानी। अधिकारी सर्वर सुधारने में जुटे।

author-image
anjali pandey
Passport Server Down: भोपाल-इंदौर सहित MP में पासपोर्ट आवेदकों को झटका, सर्वर डाउन, सैकड़ों अपॉइंटमेंट हो सकते हैं रद्द

Passport Server Down in MP; मध्यप्रदेश में पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदकों को अगले कुछ दिनों में अपॉइंटमेंट रद्द होने या रिशेड्यूल होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार को पासपोर्ट सेवा का सर्वर अचानक डाउन हो गया था, जो रविवार तक भी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाया है। यदि सोमवार तक यह तकनीकी खामी ठीक नहीं होती है, तो प्रदेशभर के पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अपॉइंटमेंट्स रद्द या पुनर्निर्धारित (Reschedule) किए जा सकते हैं।

Advertisment

इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित वे आवेदक होंगे जो 'तत्काल सेवा' के तहत पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 1,000 से अधिक लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं।

ये भी पढ़ें ; Today live Update: ईरान ने इजराइल पर दागीं 27 मिसाइलें, 1,800 इजराइली नागरिकों को नहीं मिली देश में एंट्री

सर्वर डाउन से अपॉइंटमेंट स्लॉट भी घटाए गए

भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों के पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर सर्वर डाउन की वजह से अपॉइंटमेंट स्लॉट की संख्या में भी भारी कटौती की गई है। सामान्य दिनों में जहां प्रदेश में करीब 2,200 अपॉइंटमेंट्स दिए जाते हैं, वहीं शुक्रवार से इसे घटाकर 600 के आसपास कर दिया गया है।

Advertisment

मप्र में पहली बार ऐसी समस्या, प्रयास जारी

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शीतांशु चौरसिया ने बताया कि यह स्थिति मध्यप्रदेश में पहली बार उत्पन्न हुई है। अब तक यह समस्या केवल राष्ट्रीय स्तर पर देखी गई थी, लेकिन अब राज्य भी इसकी चपेट में आ गया है। उन्होंने बताया कि सर्वर को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं, ताकि सोमवार से स्थिति सामान्य हो सके।

आवेदकों को सलाह

पासपोर्ट सर्वर डाउन भोपाल पासपोर्ट दिक्कतें इंदौर पासपोर्ट अपॉइंटमेंट रद्द तत्काल पासपोर्ट समस्या मप्र पासपोर्ट सेवा बाधित passport server issue MP Bhopal passport appointments cancelled Indore passport delay urgent passport disruption passport office news passport appointment reschedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें