Advertisment

Passport Expiry: खत्म हो गई है पासपोर्ट की वैलिडिटी तो न हो परेशान, इस आसान प्रोसेस के जरिए जल्द कराएं रिन्यू

Passport Expiry : आज के समय में पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गए हैं। विदेश में कहीं भी यात्रा करने के लिए हमें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है।राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे ज्यादातर दस्तावेजों की वैधता होती है। समाप्ति तिथि के बाद, आपको इन दस्तावेजों को फिर से नवीनीकृत करना होगा

author-image
Kumar pintu
Passport Expiry: खत्म हो गई है पासपोर्ट की वैलिडिटी तो न हो परेशान, इस आसान प्रोसेस के जरिए जल्द कराएं रिन्यू

Passport Expiry : आज के समय में पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गए हैं। विदेश में कहीं भी यात्रा करने के लिए हमें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है।

Advertisment

राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे ज्यादातर दस्तावेजों की वैधता होती है। समाप्ति तिथि के बाद, आपको इन दस्तावेजों को फिर से नवीनीकृत करना होगा।

अगर आपका पासपोर्ट भी एक्सपायर हो गया है तो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसे आसानी से रिन्यू करा सकते हैं।

पासपोर्ट कितने समय के लिए रहता है वैलिड ?

पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, एक वयस्क नागरिक को 10 साल के लिए पासपोर्ट जारी किया जाता है।

Advertisment

इसके बाद यह समाप्त हो जाता है और दोबारा रिन्यू कराना पड़ता है। जबकि नाबालिग बच्चे को 5 साल तक के लिए पासपोर्ट जारी किया जाता है।

इसके बाद पासपोर्ट को दोबारा रिन्यू कराना होगा। कृपया ध्यान दें कि अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करने के लिए आपको एक अलग शुल्क देना होगा।

पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस-

1. इसके लिए पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://portal2.passportindia.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद रीइश्यू पासपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Click Here to fill the application form online विकल्प पर क्लिक करें।
4. इसके बाद यहां मांगी गई सभी जानकारी भरें और सबमिट करें।
5. इसके बाद व्यू सेव्ड/सबमिटेड एप्लिकेशन विकल्प पर जाएं।
6. यहां आपको पासपोर्ट दोबारा जारी कराने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
7. इसके लिए आप पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट चुनें।
8. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के जरिए फीस जमा करें.
9. इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें।
10. यहां अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन विकल्प पर क्लिक करें और पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर सभी जानकारी सत्यापित करें।
11. इसके बाद 7 दिन के अंदर नया पासपोर्ट बनाकर आपके घर के पते पर भेज दिया जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें :-  

MP Weather Update: एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update Today: दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन

Aaj Ka Panchang: कन्या में सूर्य का प्रवेश, पहले से विराजे चंद्रमा, ये बना रहे हैं शुभ मुहूर्त, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्

indian passport passport How to apply for passport how to apply for a passport card how to apply for passport after marriage how to apply for passport and visa how to apply for passport card how to apply for passport during covid how to apply for passport online Passport apply Passport Re-Issue Rule Passport rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें