Advertisment

CBSE Board Result 2024: 10वीं-12वीं में हुए हैं पास तो भोपाल में इस जगह फ्री मिलेगी फुल्की

Free Panipuri in Bhopal: भोपाल के इस लोकेशन पर पासआउट स्टूडेंट को फ्री फुल्की मिलेगी, इतने बजे से लगेगा स्टॉल

author-image
Rahul Sharma
CBSE Board Result 2024: 10वीं-12वीं में हुए हैं पास तो भोपाल में इस जगह फ्री मिलेगी फुल्की

हाइलाइट्स

  • घोषित हुआ 10वीं 12वीं सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट
  • पासआउट स्टूडेंट को भोपाल में मिलेगी फ्री फुल्की
  • स्टॉल की ये रहेगी टाइमिंग और लोकेशन
Advertisment

Free Panipuri in Bhopal: सीबीएसई बोर्ड ने 13 मई को 10वीं-12वीं का रिजल्ट (CBSE Board Result 2024) घोषित कर दिया है।

खुशी के इस मौके पर राजधानी भोपाल में पासआउट स्टूडेंट को फ्री में फुल्की मिलेगी। कहां और कैसे ये जानने के लिए पढ़ें ये खबर...

इस कपल की ओर से दी जा रही सुविधा

भोपाल के मिसरोद इलाके में बोरडकर कपल लंबे समय से आकृति ग्रीन के पास स्टॉल (Free Panipuri in Bhopal) का संचालन कर रहा है।

Advertisment

Free-Panipuri-in-Bhopal-Nakul-Barodkar

बोरडकर कपल को खाने खिलाने का शौक है और इसलिए हर शाम इनकी स्टॉल से आने वाले व्यंजनों की सुगंध लोगों को खुद-ब-खुद इनके स्टॉल की तरफ खेंच लाती है।

पहले भी कर चुके हैं ऐसा प्रयोग

बोरडकर फैमली के लिए फुल्की (पानीपुरी) का ये स्टॉल सिर्फ धन अर्जित करने का जरिया नहीं है, बल्कि ये उनके शौक से जुड़ा हुआ है।

Free-Panipuri-in-Bhopal-02

इससे पहले 14 नवंबर को बाल दिवस पर भी इसी तरह बोरडकर कपल ने बच्चों के लिए अपनी स्टॉल फ्री (Free Panipuri in Bhopal) कर दी थी।

Advertisment

संबंधित खबर: CBSE Board Result: MP के इन छात्रों ने किया टॉप, 10th में छिंदवाड़ा की अंशिका के 99%,12th में इंदौर के संतोष के 97% अंक

पासआउट स्टूडेंट को फ्री फुल्की

बोरडकर परिवार सीबीएसई में सफल हुए स्टूडेंट के साथ अपनी खुशी बांटना चाहता है।

Free-Panipuri-in-Bhopal-01

यही कारण है कि कपल 14 मई, मंगलवार को अपनी स्टॉल पर पासआउट स्टूडेंट के लिए फुल्की फ्री (Free Panipuri in Bhopal) रखेंगे।

Advertisment

स्टॉल का संचालन शाम 7 बजे से आकृति ग्रीन के पास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भगवान को तो छोड़ दो: निजी मंदिर विवाद में हनुमान जी को भी बना दिया वादी, फिर हाईकोर्ट ने जो कहा-उसे जानकर चौंक जाएंगे 

मार्कशीट की नहीं जरुरत 

नकुल बोरडकर ने बताया कि स्टूडेंट को पास होने पर अपनी मार्कशीट दिखाने की जरुरत भी नहीं है।

हमें भरोसा है...बस वे आकर बता दें कि 10वीं-12वीं में वे पास हुए हैं...हम उन्हें फ्री फुल्की (Free Panipuri in Bhopal) खिलाकर उनके साथ खुशियां बाटेंगे।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें