रायपुर। प्रदेश में कई महीनों से ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है। अब तक दर्जनों ट्रनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द किया है। प्रदेशवासियों को त्योहारी सीजन में ट्रेनें कैंसिल होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर पितृ-पक्ष में इस दौरान राज्य के बहुत लोग बिहार के गया जिले जाते हैं अपने पूर्वजों का पिण्डदान करने लेकिन ट्रेनें कैंसिल होने से अब यहां के लोग खुद के वाहन या प्राइवेट वहनों से यात्रा कर रहे हैं।
100 से अधिक ट्रेनें है कैंसल
इसमें यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है। रेलवे की तरफ से कहा है कि विभिन्न सेक्शनों में काम चल रहा है वहीं तीसरी लाइन को जोड़ने का भी काम जारी है इससे करीब 100 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है।
तीसरी लाइन का चल रहा काम
अभी बिलासपुर रेलवे के सभी सेक्शनों में पटरी और सेक्शन मरम्मत के लिए 16 पैसेंजर ट्रेनें 16 सितंबर से लगातार रद हैं। इसलिए न तो लोकल ट्रेनों के और न ही एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों की मुसीबत कम हो रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा पीएम को पत्र
अब इस मालमें ने सीएम बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में आमजन को होने वाली परेशानियों के अलावा यात्रियों से वसूला जा रहा है ज्यादा किराया का भी जिक्र किया गया है।
बिना कोई पूर्व सूचना की रद्द की ट्रेनें: सीएम बघेल
सीएम ने पत्र में लिखा है कि रेलवे प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाली अनेक लंबी दूरी की ट्रेनों तथा स्थानीय यात्री ट्रेनों का लंबे समय से कैंसलि किया है। इस संबंध में रेलेव की ओर से किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना भी नहीं दी गई।
उन्होंने लिखा कि यात्री ट्रेनों के अव्यवस्थित संचालन का मुख्य कारण राज्य के खनिजों की अन्य राज्यों को ले जाने वाली माल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होना तथा परिचालन में उन्हें यात्री ट्रेनों की तुलना में प्राथमिकता दिया जाना है।
रेलवे वसूल रहा अधिक किराया
सीएम ने पत्र में लिखा है कि यात्रियों के असंतोष का एक अन्य कारण यह भी है कि रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला कर रहा है। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनों के परिचालन में ऐसी अव्यवस्था और अराजकता देश के अन्य किसी प्रदेश में नहीं है। प्रदेश के इतने गंभीर मामले का इसने समय से हल नहीं निकलने से राज्य की जनता में आक्रोश एवं असंतोष बढ़ता जा रहा है।
सीएम ने जल्द कार्रवाई की कही बात
सीएम बघले ने पीएम से जल्द ही इस मामले में पहल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में चलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी पर लगाम लगाई जाए साथ ही रेलों का पुन: संचालन हो सके इसके लिए आवश्यक निर्देश रेल मंत्रालय को दिए जाए।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो
MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक
Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ ट्रेन रद्द, छत्तीसगढ़ तीसरी रेलवे लाइन, पीएम मोदी, सीएम बघेल, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Train Cancelled, Chhattisgarh Third Railway Line, PM Modi, CM Baghel,