Advertisment

Trains Canceled: छत्तीसगढ़ के यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी, 20 दिनों के लिए कैंसिल हुई ये ट्रेनें

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। एक बार से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है।

author-image
Agnesh Parashar
Trains Canceled: छत्तीसगढ़ के यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी, 20 दिनों के लिए कैंसिल हुई ये ट्रेनें

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के यात्रियों के यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। जी हां एक बार फिर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों एवं दूसरे शहरों को जाने वाली ये ट्रनें आगामी 3 से 25 अगस्त तक रद्द रहेंगीा।

Advertisment

इस वजह से रद्द हुई ट्रनें

रेलवे की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, दक्षिम पूर्व मध्य रेलवे के साथ आसपास के रेलवे जोन में अधोसरंचना से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। रेल लाइन और सिग्नल जैसे कामों को लगातार किया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रगति से सम्बन्धित कार्यो को किया जा रहा है।

बिलासपुर चांपा सेक्शन की चौथी लाइन  पर कार्य

इसके अलावा बिलासपुर चांपा सेक्शन की चौथी लाइन का भी कार्य किया जा रहा है। वहीं सक्ति स्टेशन का पुन: निर्माण कार्य भी लगातार जारी है। यह एक वजह है यात्री ट्रेनों को रद्द करने की। बिलासपुर चांपा सेक्शन की से आगमी समय में यात्रियों के लिए बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

इसी के साथ जबलपुर मंडल के रीवा सेक्शन में भी नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफार्म निर्माण और पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है। इन कार्यों को 3 से 15 तक किया जाना प्रतावित है।

Advertisment

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

1#   14 से 25 अगस्त तक रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

2#    5 से 26 अगस्त तक चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

3#   2 से 24 अगस्त तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

4#   3 से 25 अगस्त तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

5#   12 से 26 अगस्त तक जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

6#  13 से 27 अगस्त तक अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

ये भी पढ़ें:

New Cash Limit: सेविंग खाते में कैश रखने की नई लिमिट हुई जारी, RBI गर्वनर ने जारी किया बड़ा अपडेट

Aaj ka Panchang: आज इतने बजे से है गुलिक और राहुकाल, पढ़ें 3 अगस्त का पंचांग

Insurance Claim: दंगों में जले वाहनों की भरपाई का इस तरह मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, जानिए पूरी प्रोसेस

Advertisment

Dark Tourism: क्या आपने कभी डार्क टूरिज्म के बारे में सुना है, आखिर क्यों बढ़ रहा इसका क्रेज

International Literature Festival: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी एशिया के सबसे बड़े साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ का उद्घाटन

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news रायपुर न्यूज़ बिलासपुर न्यूज़ train canceled bilaspur ट्रेन रद्द बिलासपुर Trains Canceled In Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें