Advertisment

CG News: रायपुर स्टेशन पर यात्रियों को मिल रही आधुनिक सुविधाएं, आसान हुआ सफर

रायपुर। राजधानी रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ने वाली हैं। रेल मंडल के प्रमुख स्टेशन डिजिटल तकनीक के साथ तैयार हो चुके हैं।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: रायपुर स्टेशन पर यात्रियों को मिल रही आधुनिक सुविधाएं, आसान हुआ सफर

रायपुर। राजधानी रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ने वाली हैं। रेल मंडल के प्रमुख स्टेशन डिजिटल तकनीक के साथ तैयार हो चुके हैं।

Advertisment

रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 35 स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों की सटीक जानकारी अब यात्रियों को मिल सकेगी।

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्टेशन में ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, एट ए ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, आटोमेटिक अनाउंसमेंट सुविधाओं के रेल यात्रियों का सफर आसान हो रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने दी जानकारी

रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी यात्री को प्लेटफार्म पर ट्रेनों से संबंधित जानकारी के लिए परेशानी न उठानी पड़े। ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड नवीनतम सुविधा है। इसे मुख्यत: स्टेशनों के विभिन्न गेटों के आसपास ही लगाया जाता है, ताकि स्टेशन आने वाले प्रत्येक यात्री को सबसे पहले यह बोर्ड दिखे।

Advertisment

35 स्टेशनों दी जार रही ये सुविधाएं

क्योंकि इसके द्वारा ट्रेन का आगमन, प्रस्थान समय व प्लेटफार्म नंबर की सूचना मिलती है। बिलासपुर स्टेशन में ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड सभी प्लेटफार्मों और वेटिंग हाल में डिस्प्ले हो रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 35 स्टेशनों में यह सुविधा उपलब्ध है।

कोच की जानकारी भी मिल रही सटीक

यह मुख्यत: प्लेटफार्म के विभिन्न गेटों, फुट ओवरब्रिज और वेटिंग हाल में लगाया जाता है। इसके जरिए यात्रियों को ट्रेन के इंजन, इंजन के सापेक्ष कोच की स्थिति की जानकारी मिल जाती है। इसको देखकर यात्री अपने निर्धारित कोच तक आसानी से चले जाते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 33 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है।

28 स्टेशनों पर मिल रही ये सुविधा

इसके जरिए यात्रियों को ट्रेन के विभिन्न कोचों की स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाती है कि ट्रेन आएगी तो उनको जिसमें बैठना है वह कोच कहां रहेगा। ट्रेन के आने के कुछ समय पहले इसे दर्शाया जाता है। ऐसे में ट्रेन के आने के पहले ही यात्री अपने कोच के सामने पहुंच सकता है।

Advertisment

जो यात्री बुजुर्ग हैं अथवा जिनके पास अधिक सामान है, उन यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी लाभदायक है। यह सुविधा 28 स्टेशनों में उपलब्ध है।

यह सुविधा कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित होती है। इस प्रक्रिया में रेल यात्रियों को आनाउंमेटं के जरिए जरूरी सूचनाएं दी जाती हैं। इसके अलावा रेल यात्रियों को उनकी सुरक्षा, सतर्कता, स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जानकारी भी दी जाती है।

ये भी पढ़ें:

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

Advertisment

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

रायपुर रेल मंडल, रायपुर स्टेशन, रायपुर स्टेशन आधुनिक सुविधाएं, रेलवे न्यूज Raipur Railway Division, Raipur Station, Raipur Station Modern Facilities, Railway News

railway news Raipur Railway Division Raipur Station Raipur Station Modern Facilities रायपुर रेल मंडल रायपुर स्टेशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें