/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Zomato-IRCTC-Partnership.webp)
Passengers able order food in train through Zomato Special partnership with IRCTC Hindi News
Zomato IRCTC Partnership: फेमस फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने IRCTC के साथ एक खास पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के बाद ग्राहक रेल यात्रा के दौरान भी ऐप के माध्यम से खाना ऑर्डर करने सकेंगे। Zomato ने जानकारी दी कि सफर के दौरान ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के बाद तय स्टेशन पर आपके कोच में खाना डिलीवर कर दिया जाएगा।
इसको लेकर Zomato CEO दीपेंदर गोयल ने बताया कि कंपनी ने IRCTC के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। इस Zomato-Food Delivery In Train कोलैबरेशन की वजह से यूजर्स को सीधे उनके कोच में खाना पहुंचा दिया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को किसी भी शहर की कोई स्पेशल डिश ऑर्डर करनी हो तो वह आसानी से कर सकेगा। साथ ही यह भी दावा किया है कि प्लेटफॉर्म ने 100 से अधिक रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली इस सुविधा के साथ 10 लाख से अधिक ऑर्डर्स को डिलीवर किया है।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1834821707992904125
Zomato CEO की पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
कंपनी CEO की तरफ से किए गए एक्स पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं रहे रहे हैं। इसपर एक यूजर ने लिखा कि कई बार ट्रेन लेट चलती है तो Zomato इसे कैसे मैनेज करेगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा सुझाव दिया कि कई मामलों में संभव है कि Zomato समय पर डिलीवरी न कर सके या फिर ट्रेन कई घंटों के लिए लेट हो जाए, इसलिए कैश-ऑन डिलीवरी का ऑप्शन होना चाहिए।
100 स्टेशन पर Zomato की डिलीवरी
वहीं, पोस्ट को रीशेयर करते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लिखा कि हम रेल यात्रियों को कई तरह के क्वालिटी फूड आइटम्स डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पार्टनरशिप के साथ हम क्वालिटी फूट डिलीवर यात्रियों को सफर के दौरान कर सकेंगे। हम इससे यात्रियों को बेहतरीन अनुभव देने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि, अभी Zomato पहले ही 88 शहरों में सफर के दौरान रेल फूड डिलीवरी करता है और अब 100 स्टेशन में भी फूड डिलीवरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Interview: अब वक्त आ गया है, BCCI ने शेयर किया गौतम गंभीर-विराट कोहली का स्पेशल वीडियो; फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
ये भी पढ़ें- What is Pager Device: क्या होता है पेजर? जिसके फटने से गई काफी लोगों की जान; जानें कैसे करता है ये काम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें