Advertisment

Indigo Airlines: एयरलाइन की लापरवाही से पटना की बजाए उदयपुर पहुंचा यात्री, DGCA ने दिए जांच के आदेश

Indigo Airlines: एयरलाइन की लापरवाही से पटना की बजाए उदयपुर पहुंचा यात्री, DGCA ने दिए जांच के आदेश Indigo Airlines: Passenger reached Udaipur instead of Patna due to airline's negligence, DGCA orders inquiry

author-image
Bansal News
Indigo Airlines: एयरलाइन की लापरवाही से पटना की बजाए उदयपुर पहुंचा यात्री, DGCA ने दिए जांच के आदेश

Indiga Airlines: इंडिगो एयरलाइन की ओर से बड़ी लापरवाही की घटना सामने आ रही है। हुआ यूं कि एक यात्री पटना जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बैठा, लेकिन फ्लाइट पटना की बजाए उदयपुर पहुंच गई। यानी यात्री किसी दूसरे विमान में बैठ गया था। मामला सामने आने के बाद DGCA ने जांच के आदेश दिए है।

Advertisment

यात्री की पहचान अफसार हुसैन के रूप में हुई है। उन्होंने इंडिगो की उड़ान 6ई-214 के जरिए पटना के लिए टिकट बुक किया और निर्धारित फ्लाइट में सवार होने के लिए 30 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे। लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-319 में सवार हो गए। उन्हें गलती का एहसास तब हुआ जब वह उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरे। हुसैन ने उदयपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने एयरलाइन को मामले की जानकारी दी। हालांकि बताते चलें कि जैसे ही इसकी सूचना एयरलाइन को मिली, कंपनी ने यात्री को वापस दिल्ली और फिर 31 जनवरी को पटना ले गई।

DGCA ने दिए जांच के आदेश

डीजीसीए के अधिकारी ने कहा, 'हम इस मामले में रिपोर्ट मांग रहे हैं और एयरलाइन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।' जांच में डीजीसीए यह पता लगाएगा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया गया और बोर्डिंग से पहले बोर्डिंग पास को नियमानुसार दो बिंदुओं पर जांचा जाता है तो वह गलत उड़ान में कैसे चढ़ गया।

indigo flight dgca Passenger flies Udaipur instead of Patna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें