मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तेज गति से जा रही एक निजी यात्री बस अनिंयत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई साथ ही घटना में 10 अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे है। हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने दी घटना की जानकारी
हादसे की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। जौरा पुलिस थाना के प्रभारी ओ पी रावत ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है। बस जब जौरा और कैलारस के बीच से गुजर रही थी तभी यह घटना सिकरौदा पुल के घटित हुई।
मुरैना से सबलगढ़ जा रही थी बस
उन्होंने आगे कहा कि हादसे के वक्त यह बस मुरैना से सबलगढ़ जा रही थी। रावत ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 10 अन्य लोग घायल भी हुए है।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
सभी घायलों को तुरंत जौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मुरैना के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
ओवरलोड थी बस
बस प्रतिदिन दतिया से सबलगढ़ तक जाती है। देखने से पता चलता है कि बस की हालत काफी जर्रर हो चुकी है। वाबजूद इसके बस में सीमित क्षमता से अधिक यात्री थे । बताया जा रहा है कि बस की छत पर भी लोग बैठे थे। इस सम्बधं में एसडीएम जौरा का कहना है कि आरटीओ को निर्देश दिए जाएगें ताकि क्षमता से अधिक लोग ले जाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवार्ई की जाए।