Advertisment

Bilaspur CG Accident: तेज रफ्तार बस पलटी, मासूम बच्‍ची की मौत; 30 से ज्‍यादा यात्री घायल

Bilaspur CG Accident: तेज रफ्तार बस पलटी, मासूम की मौत; 30 से ज्‍यादा यात्री घायल, घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल पहुंचाया गया

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur CG Accident: तेज रफ्तार बस पलटी, मासूम बच्‍ची की मौत; 30 से ज्‍यादा यात्री घायल

Bilaspur CG Accident: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में एक तेज रफ्तार  यात्री बस पलट गई। इस हादसे में एक मासूम बच्‍ची की मौत हो गई। वहीं 30 से ज्‍यादा यात्री घायल हो गए।

Advertisment

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है।


जानकारी के अनुसार बिलासपुर (Bilaspur CG Accident) के तोखा थाना इलाके में ओवर ब्रिज से अंधी रफ्तार से बस जा रही थी।

Advertisment

तभी अचानक से लालखदन ओवर ब्रिज पर बस अचानक से अनियंत्रित हो गई। बस के पलटते ही यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्‍चे की मौत हो गई। वहीं 30 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए।

   कुछ समझ नहीं पाए यात्री

ओवर ब्रिज पर जैसे ही बस पलटी यात्रीगण (Bilaspur CG Accident) कुछ समझ नहीं पाए। हादसे के बाद ओवर ब्रिज पर चीख पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों की बस से बाहर निकाला। बस में 50 से ज्‍यादा लोग सवार थे।

ये खबर भी पढ़ें: IGI Airport Terminal-1: अगले दो महीने तक बंद रहेगा IGI एयरपोर्ट का टर्मिनल-1, अब यहां से उड़ान भरेंगी घरेलू फ्लाइट

Advertisment

   बस कंडक्‍टर का कटा पैर

बस हादसे के बाद बस पर खून के छींटे ही छींटे दिखाई दे रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्‍पताल भेजा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में बस कंडक्‍टर का पैर कट गया है।

हादसा इतना भीषण था कि अभी और कैजुअल्टी बढ़ सकती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें