Pasoori Nu Song Out: फेमस गाने में से एक पसूरी जहां पर युवाओं की पसंद बन चुका है वहीं पर एक बार फिर गाना रिक्रिएट होकर रिलीज हो गया है। जहां पर फिल्म कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में गाने को आप सुन पाएगें। इस नए गाने को शेयर किया जा रहा है।
बेहतरीन कैप्शन में गाने को किया शेयर
आपको बताते चले कार्तिक और कियारा ने इस गाने को इंस्टाग्राम पर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आ चले…लेके तुझे है जहां सिलसिले…इस प्यार को महसूस करिए अरिजीत सिंह की आवाज में…पसूरी नु गाना रिलीज हो गया है. सत्यप्रेम की कथा…इस हफ्ते 29 जून को। बताते चले कि, फिल्म में गाने को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज खत्म हुआ है। बताते चले कि, दरअसल, ये ‘पसूरी नु’ गाना बीते साल कोक स्टूडियो ने रिलीज किया था. जिसे पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है. इस गाने के ओरिजनल लिरिक्स की बात करें तो वो पंजाबी और उर्दू में हैं।
दिसंबर 2022 में ज्यादा हुआ था गूगल सर्च
आपको बताते चले कि, दिसंबर 2022 में गूगल ने इस गाने को गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले गाने की लिस्ट में शामिल किया था. इसी वजह से मेकर्स ने इस पॉपुलर गाने को ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म के लिए रिक्रिएट करने का फैसला लिया है। फिल्म की बात की जाए तो, कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में है.फिल्म के ट्रेलर को तो अच्छा रिस्पांस मिला है जो 29 जून को रिलीज होगी।