Advertisment

Pasmanda Muslim Campaign: 10 मई से शुरू हो रहा है पसमांदा मुस्लिम अभियान, MP के 3 क्षेत्र हैं शामिल

Pasmanda Muslim Campaign: बीजेपी का चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही हैं। इसी बीच 10 मई से पीएम मोदी भी एक बार फिर मैदान में उतरने वाले हैं। आपको बता दें मुस्लिम बहुल 65 लोकसभा क्षेत्रों में 3.25 लाख ‘मोदी मित्र’ भाजपा का प्रचार करेंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
Pasmanda Muslim Campaign: 10 मई से शुरू हो रहा है पसमांदा मुस्लिम अभियान, MP के 3 क्षेत्र हैं शामिल

नई दिल्ली। Pasmanda Muslim Campaign:  बीजेपी का चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही हैं। इसी बीच 10 मई से पीएम मोदी भी एक बार फिर मैदान में उतरने वाले हैं। आपको बता दें मुस्लिम बहुल 65 लोकसभा क्षेत्रों में 3.25 लाख ‘मोदी मित्र’ भाजपा का प्रचार करेंगे। इसके लिए चुने ए 65 लोकसभा क्षेत्रों में एमपी के भी 3 लोकसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया।

Advertisment

10 मई से शुरू हो रहा है पसमांदा मुस्लिम अभियान — Pasmanda Muslim Campaign: 
आपको बता दें 10 मई से बीजेपी का पसमांदा मुस्लिम-BJP का अभियान शुरू होने जा रहा है। जिसमें 65 लोकसभा क्षेत्रों में 3.25 लाख ‘मोदी मित्र’ भाजपा का प्रचार करेंगे। आपको बता दें मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ‘मोदी मित्र’ बीजेपी का प्रचार करेंगे। आपको बता दें इसके लिए जिन क्षेत्रों का चयन किया गया है वहां के क्षेत्रों में करीब 30% मुस्लिम वोटर शामिल हैं। आपको बता दें इस अभियान के लिए महाराष्ट्र, दिल्ली, गोवा, तेलंगाना और ​हरियाणा के दो—दो क्षेत्रों को शामिल किया गया है तो वहीं एमपी के 3 लोकसभा क्षेत्रों को इसमें शामिल किया गया है।

400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य — Pasmanda Muslim Campaign: 
बीजेपी का उद्देश्य मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पहुंच कर उसे साधना है। बीजेपी की पीएम आवास, उज्जवला योजना को लेकर जातिवर्ग के आधार पर नहीं बांटा गया है। यही कारण है कि इसे लेकर ​मुस्लिम वर्ग को अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी का 400 से ज्यादा सीटें लोकसभा में जीतने का लक्ष्य है। इसे लेकर हर वर्ग को साधते हुए वोट जुटाने की कोशिश की जा रही है। बीते 4 महीने पहले ही इसे लेकर इशारा किया था। इस अभियान का मक्सद हर वर्ग को साधना है।

कहां कितने क्षेत्र — Pasmanda Muslim Campaign: 

  • प्रचार के लिए ऐसे स्थानों को चुना गया है जहां 30% से अधिक मुस्लिम वोटर हैं।
  • यूपी-बंगाल के 13-13
  • केरल के 8
  • असम के 6
  • जम्मू-कश्मीर के 5
  • बिहार के 4
  • मध्यप्रदेश के 3
  • महाराष्ट्र, दिल्ली, गोवा, तेलंगाना, हरियाणा के 2-2
  • लद्दाख, लक्षद्वीप, तमिलनाडु का 1-1 लोकसभा क्षेत्र
Advertisment
MP Breaking News mp bjp mp political news Pasmanda Muslim Campaign:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें