/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BP-89.webp)
Parvati River Bridge Damage: भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर पार्वती नदी पर बने पुल से ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह पुल 13 जनवरी को धंस गया था। एक्सपर्ट ने कहा कि 49 साल पुराना यह पुल मेंटेनेंस लायक भी नहीं है।
MPRDC (मप्र सड़क विकास निगम) ने रिपोर्ट में बताया कि इस ब्रिज से ट्रैफिक जारी कतई ठीक नहीं है। इस पर ट्रैफिक से जान-माल की हानि की आशंका है। उसने नए ब्रिज बनाने का सुझाव दिया है। इस स्थिति में आमजन की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक रास्ते का जल्छ बनाने पर फोकस किया जा रहा है।
ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक बंद, वैकल्पिक रास्ता बनाने की तैयारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/new-project-300x225.webp)
जानकारी के मुताबिक ब्रिज का एक हिस्सा धंस गया है। इस वजह से गुरुवार, 13 जनवरी की रात से ही ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। 14 जनवरी को एमपीआरडीसी के 15 इंजीनियरों की टीम ने ब्रिज की जांच की थी। टीम ने ब्रिज से ट्रैफिक बंद करने और वैकल्पिक रास्ते को बनाने पर जोर दिया था। इसलिए स्टॉप डैम के पास भरे पानी को निकाला जा रहा है। जानकारों ने बताया कि वैकल्पिक रास्ता बनाने में एक हफ्ते का समय लग सकता है। तब तक के लिए यहां से ट्रैफिक दोनों ओर से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
पार्वदी नदी पर बना यह पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर है और 1976 में बनाया गया था यानी करीब 49 साल पुराना है। इसके बंद होने से क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी परेशानी हो गई है। साथ ही बड़े स्तर पर ट्रैफिक पर असर पड़ा है।
बंद ट्रैफिक के बावजूद 2-3 वाहन चोरी से निकले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Brige-300x225.webp)
सूत्र बताते हैं, शनिवार, 15 जनवरी की रात में दो-तीन गाड़ियां चोरी-छुपे ब्रिज के ऊपर से निकल गईं। इसके वीडियो भी सामने आए हैं। इसलिए रविवार से ब्रिज के दोनों ओर मिट्टी डाल दी गई। ताकि, कोई भी वाहन ब्रिज के ऊपर से नहीं निकल सके।
नरसिंहगढ़ से कुरावर होकर भोपाल आ-जा रहे वाहन
जानकारी के अनुसार, मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। अब नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस रोड का इस्तेमाल न करते हुए लोग देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भिंड में बाबू ने महिला को जूतों से पीटा: पिटाई का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने क्लर्क के खिलाफ की कार्रवाई
दो साल पहले हुई थी मरम्मत
पार्वती नदी पर बना ये पुल राजगढ़ और भोपाल जिले की सीमा पर है। यह ब्रिज नरसिंहगढ़ को नजीराबाद, बैरसिया, विदिशा और भोपाल से जोड़ता है। इसकी दो साल पहले ही मरम्मत की थी। पुल के एक तरफ बैरसिया और दूसरी तरफ नरसिंहगढ़ तहसील है
मध्यप्रदेश OBC आरक्षण: हाईकोर्ट ने बढ़ाई सुनवाई की तारीख, सुप्रीम कोर्ट में कुछ और ट्रांसफर याचिकाएं दायर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-OBC-Reservation-High-Court-date-extend-Supreme-Court-Transfer-Petition-750x466.webp)
MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबित OBC आरक्षण से जुड़े मामलों में सोमवार को सुनवाई होनी थी। दोपहर में सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट में कुछ और ट्रांसफर याचिकाएं दाखिल की गई हैं। उनमें से कुछ मामलों में शीर्ष अदालत ने यथास्थिति के निर्देश दिए हैं। जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई बढ़ा दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें