होशंगाबाद। प्रदेश में पक्षियों में फैले बर्डफ्लू के बाद कुत्ते भी एक संक्रामक बीमारी का शिकार हो रहे हैं। होशंगाबाद जिले में आने वाले पिपरिया में रोजाना पार्वों संक्रमण से आधा दर्जन कुत्तों की मौत हो रही है। इसका वैक्सीन पशुचिकित्सालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण कुत्ते रोजाना दम तोड़ रहे हैं। हालांकि इसकी वैक्सीन बाजार में उपलब्ध है। लेकिन कोई भी आवारा कुत्तों को यह वैक्सीन नहीं लगवा रहा है। वहीं पशुचिकित्सकों ने कुत्ते के पालकों को सलाह दी है कि अगर आपके कुत्ते में भी किसी तरह का संक्रमण दिखाई देता है तो तत्काल पोर्वों का टीका लगवाएं। यह टीका बाजार में उपलब्ध है। वहीं शहर में घूमने वाले आवारा कुत्ते इसका रोजाना शिकार हो रहे हैं। नपा की सफाई शाखा के पर्यवेक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना शहर के पचमढ़ी रोड, शोभापुर रोड, सांडिया रोड, पुरानी बस्ती आदि क्षेत्रों से कुत्तों की मौत की खबरें आ रही हैं। सूचना मिलने के बाद कुत्तों के शव को हटवा दिया जाता है। रोजाना आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों की मौत हो रही है।
यह हैं लक्षण
शासकीय पशु अस्पताल पिपरिया के प्रभारी डॉक्टर संजय सराठे ने बताया कि मौसम बदलने के कारण कुत्ते इस संक्रमण का शिकार हो जाते हैं। इस संक्रमण के बाद कुत्ते खाना छोड़ देते हैं और मुंह से झाग निकलने लगता है। इस संक्रमण के बाद कुत्ते उल्टी-दस्त का भी शिकार हो जाते हैं। कई बार खूनी दस्त भी कुत्तों की हालत पतली कर देते हैं। इससे कमजोरी के कारण कुत्ते की मौत हो जाती है। इसका टीका बाजार में उपलब्ध रहता है।