हाइलाइट्स
-
सुरखी से पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस छोड़ी
-
बीजेपी में शामिल होने की चल रही हैं चर्चा
-
प्रदेश अध्यक्ष के नाम एक लाइन का इस्तीफा पत्र लिखा
Parul Sahu Resigns: मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. चुनाव से पहले नेताओं का कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सागर जिले की सुरखी सीट से विधायक रहीं पारुल साहू ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पारुल के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने चर्चाएं चल रहीं थी. अब उन्होंने इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को सागर में एक बड़ा झटका दिया है.
एक लाइन में इस्तीफा
पूर्व विधायक पारुल साहू (Parul Sahu Resigns) ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक लाइन का इस्तीफा पत्र लिखकर भेजा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.
बीजेपी से कांग्रेस में आईं थी पारुल
पारुल साहू ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सुरखी विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. जिसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गईं थी. कांग्रेस ने 2023 में उन्हें टिकट नहीं दिया माना जा रहा है इसके बाद से वे पार्टी से नाराज चल रहीं थी. इसी वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था.
यह भी पढ़ें: Sagar Loksabha Seat: सागर में क्षत्रिय बनाम बीजेपी मुकाबला, कांग्रेस के राजा देंगे कमल की लता को टक्कर
बीजेपी में शामिल होने की चल रही चर्चा
पारुल साहू सागर की बंडा विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष साहू की बेटी हैं. वे खुद भी पहले बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक रह चुकी हैं. अब उनके वापस बीजेपी के साथ जाने की चर्चा चल रहीं हैं. जल्द ही वे बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.