/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhaaaat.jpg)
श्रीनगर। प्रतिबंधित संगठन जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट की बरसी पर शुक्रवार को श्रीनगर के कुछ हिस्से बंद रहे। भट को 1984 में आज ही के दिन नयी दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गयी थी। अधिकारियों ने बताया कि यहां शहर के कुछ हिस्सों और मैसुमा इलाके में दुकान तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने बताया कि हालांकि, अन्य इलाकों में बंद नहीं रहा और सार्वजनिक वाहन भी सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर दौड़े।
जेकेएलएफ ने किया था बंद का आह्वान
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु और भट की बरसी पर नौ और 11 फरवरी को बंद का आह्वान किया था। गुरु को नौ फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी दी गयी थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें