Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। लिहाजा एमपी की सियासी जंग नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है। बीजेपी और कांग्रेस में बैठकों का दौर तेज है। कुछ दिन बाद दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें एमपी कांग्रेस के दिग्गज शामिल होंगे। तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी बैठकें कर 2023 की रणनीति बनाने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें… CSK VS DC: करो या मरो मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को रौंदा, प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली बनी दूसरी टीम
एमपी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच की सियासी लड़ाई नेक्सट लेवल पर पहुंचती जा रही है। कर्नाटक के बाद कांग्रेस ने अपना सारा ध्यान मध्यप्रदेश की ओर लगा दिया है। लिहाजा दिल्ली से मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस की रणनीति तय होगी। 24-25 मई को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक लेने जा रहे हैं, जिसमें राहुल गांधी तो मौजूद रहेंगे ही। साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस के टॉप 10 लीडर भी शामिल होंगे। वहीं इस बैठक से पहले 23 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय संचर प्रमुख जयराम रमेश भोपाल आ रहे हैं यानी 2023 की लड़ाई अब नेक्सट लेवल पर लड़ी जाएगी।
कांग्रेस आलाकमान मध्यप्रदेश के लिए रणनीति तय करने में जुटा है तो बीजेपी भी तैयारियों के मामले में पीछे नहीं है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का दौर तेज है। कार्यसमिति की बैठक के बाद सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया के साथ मीटिंग की। अब तोमर और पवैया से सीएम का मीटिंग करना कहीं न कहीं ग्वालियर चंबल को लेकर बन रही रणनीति की ओर एक इशारा भी है।
यह भी पढ़ें… WTC FINAL 2023: टीम इंडिया में शामिल हुआ राजस्थान का यह तेज गेंदबाज, निभाएगा ये अहम भूमिका
कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों की काफी एक्टिव हो गए है। जीत से उत्साहित राहुल गांधी और प्रियंका भी अब फ्रंट फुट पर है। शपथ ग्रहण समारोह में बेंगलुरू पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ की चर्चा भी इन दोनों नेताओं से हुई। कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में चुनावी तपिश बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है और जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वैसे वैसे चुनावी पारा और चढ़ता जाएगा।