Advertisment

एमपी के युवाओं को सरकार देगी सेना-पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग: PARTH Yojana की शुरुआत, यूथ पोर्टल किया जाएगा लॉन्च

PARTH Yojana MP Youth: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार शुरू कर रही नई योजना। आर्मी और पुलिस के लिए सरकार देगी ट्रेनिंग

author-image
Rohit Sahu
एमपी के युवाओं को सरकार देगी सेना-पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग: PARTH Yojana की शुरुआत, यूथ पोर्टल किया जाएगा लॉन्च

PARTH Yojana MP Youth: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खेल और युवा विभाग द्वारा 'पार्थ योजना' की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को आर्मी, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए शारीरिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत 8 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।

Advertisment
पार्थ योजना क्या है?

मध्य प्रदेश के युवा एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में युवा आर्मी और पुलिस की तैयारी करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए PARTH (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को आर्मी और पुलिस में भर्ती के लिए शारीरिक और परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

संभागीय स्तर पर हो रही है तैयारी

publive-image

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पार्थ योजना की शुरुआत पहले संभागीय स्तर पर की जाएगी, क्योंकि वहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। इन स्थानों पर प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके लिए प्रशिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही, प्रशिक्षण के लिए विशेषज्ञ भी उपलब्ध होंगे।

युवाओं से मामूली शुल्क लेंगे

publive-image

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि युवाओं को यह ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त नहीं होगी। हालांकि, अभी तक दाखिले की सीमा तय नहीं की गई है और यह फैसले की व्यवस्था पर निर्भर करेगा। अधिक से अधिक छात्रों को समाहित करने की कोशिश की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों की इस लापरवाही से गई थी महिला की जान: अब कोर्ट के आदेश पर काटजू अस्पताल के अधीक्षक समेत 5 पर हत्या का केस

इसके साथ ही, ट्रेनिंग के लिए छात्रों से मामूली शुल्क लिया जाएगा, लेकिन यह राशि अभी निर्धारित नहीं की गई है। मंत्री ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक यूथ पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जहां छात्र अपनी जानकारी अपलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया JE: ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर मांगे थे 30 हजार, SE बोले मुझे नहीं जानकारी

Advertisment
MP Minister Vishwas Sarang PARTH Yojana MP Youth: parth yojana in mp parth yojana starting in mp youth mp youth get recruitment training parth yojana kya hai parth yojana ka labh kise milega parth yojana for yout
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें