Advertisment

Chhattisgarh News: धमतरी में महानदी के पुल का एक हिस्सा धंसा, माफिया ने रेत के लिए खोद डाली पुल की नींव, ट्रैफिक पर रोक

Chhattisgarh News: धमतरी में महानदी के पुल का एक हिस्सा धंसा, माफिया ने रेत के लिए खोद डाली पुल की नींव, ट्रैफिक पर रोक

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के धमतरी जिले में महानदी पर बने पुल का एक हिस्सा धंस गया है। जिसके बाद चार पहिला वाहनों के पुल पर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। कुरुद और मगरलोड के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो गया है। विशेषज्ञों की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

Advertisment

पुल धंंसने की वजह ?

जानकारी के मुताबिक (CG News) धमतरी में महानदी पर बने पुल का एक हिस्सा धंसने की वजह नदी से मनमाने तरीके से रेत की निकासी बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि रेत खनन करने वालों ने पुल के काफी नजदीक तक गहरे में रेत खनन कर दिया है। जिससे पुल की नींव कमजोर हो गई और पुल धंक गया है। फिलहाल पुल पर भारी वाहनों और चार पहिया गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। अभी सिर्फ दो पहिला वाहनों और पैदल चलने वालों को पुल पर से निकलने की अनुमति दी गई है।

खबर अपडेट हो रही है...

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news dhamtari news sand mafia सीजी न्यूज धमतरी न्यूज Part of Mahanadi bridge caved in Dhamtari Part of Mahanadi bridge caved in traffic stopped धमतरी में महानदी पुल का हिस्सा धंसा महानदी पुल का हिस्सा धंसा रेत माफिया ट्रैफिक रोका
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें