Advertisment

Viral News: तोते ने डॉक्टर पर किया हमला, मालिक को देना पड़ गया लाखों का जुर्माना

Viral News: तोते ने डॉक्टर पर किया हमला, मालिक को देना पड़ गया लाखों का जुर्माना Viral News: Parrot attacked the doctor, the owner had to pay a fine of lakhs

author-image
Bansal News
Viral News: तोते ने डॉक्टर पर किया हमला, मालिक को देना पड़ गया लाखों का जुर्माना

Viral News: ताइवान में एक शख्स के पालतू तोते ने ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद मालिक को भारी नुकसना उठाना पड़ा। बताया जा रहा है कि ताइवान में एक पालतू तोते ने एक डॉक्टर को घायल कर दिया था। जिसमें डॉक्टर की कई हड्डियां टूट गई थीं। इसके चलते करीब 1 साल तक उन्हें बिस्तर पर रहना पड़ा था। इस वजह से पीड़ित डॉक्टर ने तोते के मालिक पर मुकदमा किया था, जिसमें अब फैसला आया है। फैसले में स्थानीय प्रशासन ने तोता मालिक पर करीब 74 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, साथ ही मालिक को दो महीने की जेल की सजा भी सुनाई है।

Advertisment

जानिए मामला

बता दें कि ताइवान में डॉक्टर लिन एक दिन जॉगिंग कर रहे थे। तभी पालतू तोते ने अचानक डॉक्टर लिन पर हमला किया, जिससे वो गिर गए और गिरने से उनकी पेल्विस की हड्डी टूट गई जबकि कूल्हे की हड्डी खिसक गई थी।

publive-image

डॉक्टर लिन ने अदालत में बताया कि वो घटना वाले दिन जॉगिंग कर रहे थे । इसी दौरान वह शख्स तोता लेकर उनके पास आया। उस तोते ने अचानक उन पर हमला किया, जिसके बाद वह चोटिल हो गए। डॉक्टर लिन का कहना है कि एक साल बिस्तर पर रहने के कारण उन्हें बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी भरपाई के लिए तोते के मालिक हुआंग के खिलाफ मुकदमा कर दिया। इस केस में स्थानीय प्रशासन ने तोता मालिक पर करीब 74 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, साथ ही मालिक को दो महीने की जेल की सजा भी सुनाई है।

trending news Parrot Viral News taiwan news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें