Advertisment

Parliament Winter Session 2021: विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा शून्यकाल, स्थगित की गई राज्यसभा की कार्यवाही

Parliament Winter Session 2021: विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा शून्यकाल, स्थगित की गई कार्यवाही Parliament Winter Session 2021: Zero Hour, adjourned proceedings

author-image
Bansal News
Parliament Winter Session 2021: सासंदों के निलंबन रद्द करने की मांग पर विपक्ष का धरना जारी, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में राज्यसभा में ‘‘अशोभनीय आचरण’’ के लिए निलंबित 12 सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से उच्च सदन की बैठक बुधवार को शुरू होने के दस मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल नहीं हो पाया।

Advertisment

बैठक शुरू होने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए । इसके बाद उन्होंने जैसे ही शून्यकाल शुरू कराया, विपक्षी सदस्यों ने 12 सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और अपने स्थानों से आगे आ गए।

सभापति ने सदस्यों से कहा कि वह जो कुछ कर रहे हैं, उसे पूरा देश देख रहा है। उन्होंने सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और शून्यकाल चलने देने को कहा । उन्होंने कहा ‘‘.... कोई पछतावा नहीं है। आसन के समक्ष आ जाना, कार्यवाही बाधित करना, सदन में तख्तियां दिखाना, नारेबाजी करना, मंत्री के हाथों से दस्तावेज छीनना, कागज फाड़ कर आसन की ओर उछालना, अवज्ञा करना... वह सब कुछ करना जो सदन की गरिमा के, नियमों के खिलाफ है... और उस पर कोई पछतावा नहीं...।’’

नायडू ने कहा ‘‘आप कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते, आप शून्यकाल नहीं चलने देना चाहते, आप विशेष उल्लेख नहीं चाहते... जो कुछ आप कर रहे हैं, वह लोग देख रहे हैं।’’ सदन में व्यवस्था बनते नहीं देख उन्होंने करीब 11:10 बजे बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Advertisment

गौरतलब है कि संसद के सोमवार को आरंभ हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को पिछले मॉनसून सत्र के दौरान ‘‘अशोभनीय आचरण’’ करने की वजह से, वर्तमान सत्र की शेष अवधि तक के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। उच्च सदन में उपसभापति हरिवंश की अनुमति से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव रखा, जिसे विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन ने मंजूरी दे दी।

जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं। इससे पहले बैठक शुरू होने पर केसी(एम) पार्टी के जोस के मणि को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। मणि केरल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

Rajya Sabha Rajya Sabha MP Parliament Parliament session rajya sabha news Winter Session parliament winter session parliament session 2021 parliament winter session 2021 parliament winter session 2021 bills parliament winter session 2021 india parliament winter session begin today parliament winter session bills parliament winter session live winter parliament session winter session of parliament winter session of parliament 2021 modi winter session 2021 parliament winter session 2021 live rajya sabha 2021 bill passed in rajyasabha farm laws repealed in rajyasabha mp suspended from rajaysabha opposition parties ruckus in rajyasabha rajaysabha rajaysabha winter season rajya sabha live rajya sabha modi rajya sabha mps rajya sabha ruckus rajya sabha tv Rajyasabha rajyasabha eection jose k mani rajyasabha live rajyasabha mp rajyasabha mp suspended rajyasabha news rajyasabha passed bill
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें