भोपाल। विभानसभा शीतकालीन सत्र का आज का तीसरा दिन हैं। वहीं सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि कल 21 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया है। मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश काष्ठ चिरान संशोधन विधेयक पर भी बहस संभव है। भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक पर भी चर्चा होगी।
पंचायत चुनाव पर हंगामा
कल की कार्यवाही के दौरान सदन में पंचायत चुनाव को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। सीएम ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव हो, इसकी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं ओबीसी आरक्षण को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला एक दो दिन में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस पर विचार कर रहे हैं।अन्य रास्तों तथा समस्त विकल्पों पर भी हमारा विचार जारी है। हमारी कोशिश है कि पंचायत चुनाव ओबीसी वर्ग को 27%आरक्षण देने की शर्त पर ही हों। मध्यप्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है।