Advertisment

Parliament Winter Session 2021: विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्रवाई भी 2 बजे तक स्थगित

Parliament Winter Session 2021: विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्रवाई भी 2 बजे तक स्थगित Parliament Winter Session 2021: Rajya Sabha proceedings also adjourned till 2 pm amid uproar by the opposition

author-image
Bansal News
Parliament Winter Session 2021: विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्रवाई भी 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण 12 बजकर करीब 35 मिनट पर दोपहर दो बजे के लिए स्थगित।

Advertisment

ऐसे लोकसभा में हुआ पारित 

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर शोर शराब किया और सदन में हंगामे के बीच ही तीन विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को बिना चर्चा के मंजूरी प्रदान कर दी । एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने सभा पटल पर आवश्यक कागजात रखवाये । इसके बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 पेश किया ।

इसके फौरन बाद कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने विधेयक पर चर्चा कराने की मांग शुरू कर दी । हालांकि इसकी मंजूरी नहीं देते हुए अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सदन में व्यवस्था नहीं है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज सदन में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । इस विधेयक को चर्चा के बाद पारित कराने की बात कही गई लेकिन इस पर सरकार चर्चा क्यों नहीं करना चाहती है? कई अन्य विपक्षी सदस्यों को भी कुछ कहते देखा गया लेकिन शोर शराबे में उनकी बात नहीं सुनी जा सकी ।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में व्यवस्था नहीं है और इस हालात में चर्चा कैसे करायी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘आप (विपक्षी सदस्य) व्यवस्था बनाये तब चर्चा करायी जा सकती है।’’ इसके बाद सदन ने शोर शराबे में भी ही बिना चर्चा के कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी । इसके बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी ।

Advertisment

इससे पहले आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने हाल में हुए उपचुनाव में निर्वाचित दो नये सदस्यों प्रतिभा सिंह और ज्ञानेश्वर पाटिल से शपथ ग्रहण आग्रह किया । इसके बाद सिंह और पाटिल ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की । इसके बाद अध्यक्ष ने सदन को आठ पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी दी । सदन ने कुछ पल मौन रखकर इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस सहित कुछ दलों के सदस्य अपने स्थान से शोर शराबा करने लगे । शोर शराबे के बीच ही एक प्रश्न को लिया गया । विपक्षी सदस्य ‘किसानों को न्याय दो’ के नारे लगा रहे थे । इस दौरान अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि देश की जनता चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले, ऐसे में जनता की भावना और सदन की मर्यादा का ध्यान रखें । उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात रखें एवं परंपराओं का ध्यान रखें । इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी ।

Parliament Parliament session Winter Session Winter Session 2021 parliament winter session parliament session 2021 parliament winter session 2021 parliament winter session 2021 bills parliament winter session 2021 india parliament winter session begin today parliament winter session bills parliament winter session live parliaments winter session winter parliament session winter session of parliament winter session of parliament 2021 winter session parliament modi winter session 2021 parliament rajya sabha winter session 2021 live pm modi parliament winter session of 17th rajya sabha 2021 pm modi rajya sabha winter session 2021 Parliament Winter Session 2021: Rajya Sabha proceedings also adjourned till 2 pm amid uproar by the opposition rajya sabha 2021 rajya sabha session 255 winter session of vidhan sabha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें