Advertisment

Parliament Winter Session 2021: सासंदों के निलंबन रद्द करने की मांग पर विपक्ष का धरना जारी, कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session 2021: सासंदों के निलंबन रद्द करने की मांग पर विपक्ष का धरना जारी, कार्यवाही स्थगित Parliament Winter Session 2021: Opposition's sit-in continues on demand for cancellation of suspension of MPs, proceedings adjourned

author-image
Bansal News
Parliament Winter Session 2021: सासंदों के निलंबन रद्द करने की मांग पर विपक्ष का धरना जारी, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान उच्च सदन में ‘‘अशोभनीय आचरण’’ को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सांसदों ने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को संसद परिसर में धरना दिया। गत 29 नवंबर को हुए निलंबन के बाद से इस कार्रवाई के विरोध में रोजाना संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे 12 निलंबित विपक्षी सांसदों ने आज भी बापू की प्रतिमा के सामने धरना जारी रखा।

Advertisment

इन विपक्षी सांसदों का कहना है कि जब तक निलंबन रद्द नहीं होगा, तब तक वे संसद की कार्यवाही के दौरान सुबह से शाम तक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठेंगे।निलंबित सांसदों में शामिल कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने कहा, ‘‘हम निलंबन रद्द होने तक अपना धरना जारी रखेंगे। निलंबन असंवैधानिक और नियमों के विरूद्ध है। यह रद्द होना चाहिए।’’ 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की गई।

पिछले 29 नवंबर को आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था।

जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।

Advertisment
News PM Modi Politics national farm Laws omicron variant Lok Sabha Rajya Sabha Parliament संसद National News national politics hindi news कृषि कानून Parliament session FARMERS LAW msp Winter Session farm laws repeal bill 2021 parliament winter session parliament session 2021 parliament winter session 2021 parliament winter session 2021 bills parliament winter session 2021 india parliament winter session begin today parliament winter session bills parliament winter session live winter parliament session winter session of parliament winter session of parliament 2021 winter session parliament winter session parliament 2021 fuel prices suspended Rajya Sabha MPs Suspension of 12 MPs एमएसपी शीतकालीन सत्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें