Advertisment

Parliament Winter Session 2021: 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष ने निकाला मार्च, राहुल गांधी ने कही यह बात

Parliament Winter Session 2021: 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष ने निकाला मार्च, राहुल गांधी ने कही यह बात Parliament Winter Session 2021: Opposition marches on suspension of 12 MPs, Rahul Gandhi said this

author-image
Bansal News
Parliament Winter Session 2021: 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष ने निकाला मार्च, राहुल गांधी ने कही यह बात

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के मानसून सत्र Parliament Winter Session 2021 के दौरान उच्च सदन में ‘‘अशोभनीय आचरण’’ को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मंगलवार को मार्च निकाला तथा सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला।

Advertisment

राहुल गांधी Rahul Gandhi , निलंबित सांसद, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना नेता संजय राउत और कई अन्य नेता इस मार्च में शामिल हुए। इस मार्च के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। सदन में विपक्ष जो चर्चा करना चाहता है, सरकार वह चर्चा नहीं होने देती। विपक्षी सदस्य अपनी आवाज उठाते हैं तो सरकार उनको डराकर-धमकाकर निलंबित कर देती है। विपक्ष की आवाज कुचली जा रही है। यह लोकतंत्र की हत्या है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘तीन चार ऐसे मुद्दे हैं जिनका सरकार नाम तक नहीं लेने नहीं देती। प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं। यह सही तरीका नहीं है।’’ संजय राउत ने कहा कि यह सिर्फ 12 सांसदों का निलंबन नहीं, बल्कि यह किसानों के आंदोलन के लिए यह सांसदों का सबसे बड़ा बलिदान है। उन्होंने कहा, ‘‘ लोकतंत्र और न्याय शब्दों को यह सरकार सुनना ही नहीं चाहती है...आज तक हमारे लोकतांत्रिक इतिहास में यह नहीं देखा गया.... इसके खिलाफ हम लड़ेंगे।’’

Advertisment

पिछले 29 नवंबर को आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद से ये सांसद संसद की कार्यवाही के दौरान प्रतिदिन सुबह से शाम तक संसद परिसर में धरना दे रहे हैं। जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।

PM Modi rahul gandhi rahul gandhi news india news in hindi Latest India News Updates rahul gandhi speech Parliament Monsoon Session Parliament Loksabha Parliament session राज्यसभा लोकसभा parliament monsoon session 2021 Winter Session Winter Session 2021 rahul gandhi on farmers protest rahul gandhi latest parliament winter session parliament session 2021 parliament winter session 2021 parliament winter session 2021 india parliament winter session live winter session of parliament 2021 modi winter session 2021 parliament winter session 2021 live parliament rajya sabha winter session 2021 live pm modi parliament winter session of 17th rajya sabha 2021 pm modi rajya sabha winter session 2021 rajya sabha 2021 winter session of vidhan sabha parliament live winter parliament session 2021 winter session parliament 2021 Rajyasabha parliament monsoon session begin today parliament budget session 2021 live Winter Session Of Parliament 2021 India cds bipin rawat CDS General Bipin Rawat parliament winter sessions 2021 parliament winter sessions 2021 live pm modi parliament budget session of 17th lok sabha 2021 rahul gandhi in parliament winter session parliament news संसद शीतकालीन सत्र संसद शीतकालीन सत्र 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें