Advertisment

Parliament Winter Session 2021: हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी बिल पास, विपक्ष लगातार कर रहा चर्चा की मांग

Parliament Winter Session 2021: हंगामे के बीच कृषि कानून बिल पास, विपक्ष लगातार कर रहा चर्चा की मांग Parliament Winter Session 2021: Amidst the uproar, the Agriculture Law Bill is passed, the opposition is continuously demanding discussion

author-image
Bansal News
Parliament Winter Session 2021: हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी बिल पास, विपक्ष लगातार कर रहा चर्चा की मांग

नई दिल्ली।संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा ने विपक्ष के हंगामे के बीच तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को बिना चर्चा के ही मंजूरी प्रदान कर दी। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बारह बजे निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने सभा पटल पर आवश्यक कागजात रखवाये । इसके बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 पेश किया । इसके फौरन बाद कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने विधेयक पर चर्चा कराने की मांग शुरू कर दी । हालांकि अध्यक्ष ने कहा कि सदन में व्यवस्था नहीं है।

Advertisment

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज सदन में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । इस विधेयक को चर्चा एवं पारित होने के लिये रखे जाने की बात कही गई लेकिन इस पर सरकार चर्चा क्यों नहीं करना चाहती है। कई अन्य विपक्षी सदस्यों को भी कुछ कहते देखा गया लेकिन शोर शराबे में उनकी बात नहीं सुनी जा सकी । लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में व्यवस्था नहीं है और इस हालात में चर्चा कैसे करायी जा सकती है। आप (विपक्षी सदस्य) व्यवस्था बनाये तब चर्चा करायी जा सकती है। इसके बाद सदन ने शोर शराबे में भी ही बिना चर्चा के कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी ।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर महीने में केंद्र सरकार विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) कानून, कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून और आवश्यक वस्तु संशोधन कानून, 2020 लाई थी। इनके विरोध में करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की मुख्य मांग इन तीनों कानूनों को रद्द करना है। सरकार ने जहां इन कानूनों को किसानों की आय बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया था वहीं किसानों ने कहा कि ये कानून उन्हें कॉरपोरेट घरानों के आश्रित कर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा की थी । इसके कुछ ही दिन बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी ।

Advertisment
Parliament agriculture Parliament session Winter Session Winter Session 2021 parliament winter session parliament session 2021 parliament winter session 2021 parliament winter session 2021 bills parliament winter session 2021 india parliament winter session begin today parliament winter session bills parliament winter session live parliaments winter session winter parliament session winter session of parliament winter session of parliament 2021 winter session parliament agriculture bill agriculture bill 2020 agriculture bill 2020 amendments agriculture bill 2020 india agriculture bill 2020 parliament agriculture bill 2020 petition agriculture bill 2020 study iq agriculture bill 2020 summary agriculture bill 2020 tamil agriculture bill 2020 vote agriculture bill amendment agriculture bill explained agriculture bill passed agriculture bills agriculture bills 2020 agriculture reform bills
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें