Advertisment

Parliament Staff Dress Code: संसद कर्मचारियों की नई वर्दी को लेकर विवाद, कांग्रेस ने BJP पर किया हमला

Parliament Staff Dress Code: संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा।

author-image
Bansal news
Parliament Staff Dress Code: संसद कर्मचारियों की नई वर्दी को लेकर विवाद, कांग्रेस ने BJP पर किया हमला

Parliament Staff Dress Code:  18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यानि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे।

Advertisment

बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते को भी बदल दिया गया है। नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को भी तवज्जो दी गई है। नई ड्रेस पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक होगी।

नए संसद भवन के ड्रेस कोड पर बवाल

नए संसद भवन को लेकर एक फिर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस बार विपक्ष ने नई संसद में कर्मचारियों के ड्रेस कोड को लेकर बीजेपी को घेरा है। दरअसल, संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस डिजाइन की गई है। इसे National Institute of Fashion Technology यानि की (NIFT) ने डिजाइन किया है।

ऐसे दिखेंगे संसद के कर्मी

विशेष सत्र में संसद के चैंबर अटेंडेंट, अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर और मार्शल नई ड्रेस में दिखेंगे। महिला कर्मचारियों को साड़ी और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा जैसे भारतीय परिधान को जगह दी है। संसद कर्मचारियों के ड्रेस में बदलाव पर विपक्ष ने ऐतराज जताया है।

Advertisment

मणिकम टैगोर ने उठाए सवाल

सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने सवाल किया कि राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर के बजाय सिर्फ कमल ही क्यों दर्शाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'सिर्फ कमल ही क्यों? मोर या बाघ क्यों नहीं? ओम बिरला जी, यह गिरावट क्यों?' टैगोर ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा की, संसद के कर्मचारियों की वर्दी पर बीजेपी का चुनाव चिह्न है।

NCP के प्रवक्ता ने भी बीजेपी पर बोला हमला

वही दूसरी और NCP के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा संसद स्टाफ की वर्दी पर कमल का सिंबल लगाकर बीजेपी लोकतंत्र के मंदिर को राजनीतिक रूप देना चाहती है। बीजेपी अपने निजी एजेंडे के लिए संसद का इस्तेमाल कर रही है।

Advertisment

संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक निर्धारित है। जिसमे आपको कई बदलाव नजर आयेंगे। सत्र का पहला दिन पुराने भवन में होगा, जबकि बाकी का सत्र नए संसद भवन में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Sanatan Dharm Row: यूपी-बिहार के बाद उदयनिधि के खिलाफ मुंबई में भी मामला दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Advertisment

Religious Places In India:  भारत के 6 सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थान, यहां जाने से आपको मिलेगी शांति और दूर होंगी परेशानियां

Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR

‘PTI’ के दिग्गज पत्रकार वाल्टर अल्फ्रेड का निधन, भारत की आजादी सहित कई महत्पूर्ण घटनाओं को किया था कवर

Cauvery Water Dispute: CWRC ने की तमिलनाडु को पानी देने की सिफारिश, कर्नाटक के CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Parliament Staff Dress Code, New Parliament Staff Dress Code, Staff Dress Code, 19 सितम्बर, नई ड्रेस में कमल के फूल, 19 September, lotus flowers in new dress, संसद कर्मचारी ड्रेस कोड, नया संसद कर्मचारी ड्रेस कोड, कर्मचारी ड्रेस कोड

lotus flowers in new dress New Parliament Staff Dress Code Parliament Staff Dress Code Staff Dress Code
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें