Parliament Staff Dress Code: 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यानि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते को भी बदल दिया गया है। नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को भी तवज्जो दी गई है। नई ड्रेस पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक होगी।
नए संसद भवन के ड्रेस कोड पर बवाल
नए संसद भवन को लेकर एक फिर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस बार विपक्ष ने नई संसद में कर्मचारियों के ड्रेस कोड को लेकर बीजेपी को घेरा है। दरअसल, संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस डिजाइन की गई है। इसे National Institute of Fashion Technology यानि की (NIFT) ने डिजाइन किया है।
ऐसे दिखेंगे संसद के कर्मी
विशेष सत्र में संसद के चैंबर अटेंडेंट, अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, ड्राइवर और मार्शल नई ड्रेस में दिखेंगे। महिला कर्मचारियों को साड़ी और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा जैसे भारतीय परिधान को जगह दी है। संसद कर्मचारियों के ड्रेस में बदलाव पर विपक्ष ने ऐतराज जताया है।
मणिकम टैगोर ने उठाए सवाल
सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने सवाल किया कि राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर के बजाय सिर्फ कमल ही क्यों दर्शाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘सिर्फ कमल ही क्यों? मोर या बाघ क्यों नहीं? ओम बिरला जी, यह गिरावट क्यों?’ टैगोर ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा की, संसद के कर्मचारियों की वर्दी पर बीजेपी का चुनाव चिह्न है।
Why lotus only?
why can’t peacock or why can’t tiger ?Oh they’re not BJP party election symbol
Why this fall sir @ombirlakota ? #NewDressforParliamentStaff https://t.co/MHP487PCmd
— Manickam Tagore .B ✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) September 12, 2023
NCP के प्रवक्ता ने भी बीजेपी पर बोला हमला
वही दूसरी और NCP के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा संसद स्टाफ की वर्दी पर कमल का सिंबल लगाकर बीजेपी लोकतंत्र के मंदिर को राजनीतिक रूप देना चाहती है। बीजेपी अपने निजी एजेंडे के लिए संसद का इस्तेमाल कर रही है।
By printing the ‘#Lotus‘ symbol on #uniforms of #Parliament staff, the @BJP4India is trying to turn our ‘Temple of Democray’ into a political arena.#BJP is misusing the Parliament for personal propaganda.
The August House belongs to people of India, not to a political party.— Clyde Crasto – क्लाईड क्रास्टो (@Clyde_Crasto) September 12, 2023
संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक निर्धारित है। जिसमे आपको कई बदलाव नजर आयेंगे। सत्र का पहला दिन पुराने भवन में होगा, जबकि बाकी का सत्र नए संसद भवन में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Parliament Staff Dress Code, New Parliament Staff Dress Code, Staff Dress Code, 19 सितम्बर, नई ड्रेस में कमल के फूल, 19 September, lotus flowers in new dress, संसद कर्मचारी ड्रेस कोड, नया संसद कर्मचारी ड्रेस कोड, कर्मचारी ड्रेस कोड