नई दिल्ली। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेता लखीमपुर खीरी मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और 12 राज्यसभा सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मंगलवार को यहां मार्च निकालेंगे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में कई विपक्षी नेताओं ने बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों के नेता एवं सांसद दिन में एक बजे, संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने से मार्च शुरू करेंगे और विजय चौक तक जाएंगे। खड़गे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर चर्चा की मांग करते हुए राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया था।
MP स्टूडेंट को हरियाणा में समझते हैं कचरा: गोली मारने तक की दे रहे धमकी, बंसल न्यूज डिजिटल को स्टूडेंट ने सुनाई आपबीती
Haryana Regionalism MP Students Controversy: हरियाणा में क्षेत्रवाद के नाम पर मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स को टारगेट किया जा रहा...