नई दिल्ली। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेता लखीमपुर खीरी मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और 12 राज्यसभा सदस्यों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मंगलवार को यहां मार्च निकालेंगे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में कई विपक्षी नेताओं ने बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों के नेता एवं सांसद दिन में एक बजे, संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने से मार्च शुरू करेंगे और विजय चौक तक जाएंगे। खड़गे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर चर्चा की मांग करते हुए राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया था।
Delhi Assembly Elections 2025: 1.5 करोड़ मतदाता चुनेंगे दिल्ली की नई सरकार, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज राजधानी की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है।...