Lok Sabha 18th Session: बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने 9 जून को अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की थी. शपथ ग्रहण करने के बाद ही मोदी सरकार 3.0 अपने फुल एक्शन मोड में आ गई है.
नई NDA सरकार ने किसान कल्याण सहित कई फैसले लिए हैं. बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला संसद सत्र 18 जून से शुरू होने जा रहा है.
लोकसभा का पहला सत्र 18 जून से शुरू होने की संभावना
देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 18 जून से शुरू होने की संभावना है. सत्र सदन के सदस्यों के रूप में नवनिर्वाचित उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा. जानकारी के अनुसार तीन दिन तक सांसदों की शपथ होगी.
वहीं 20 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. जबकि 21 जून को राष्ट्रपति का संबोधन होने की उम्मीद है. शपथ पूरी होने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और इस तरह सत्र का औपचारिक उद्घाटन होगा.
सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का दोनों सदनों से परिचय भी कराएंगे.