Parliament Session Live Updates: सोमवार एक जुलाई को संसद सत्र का छठा दिन है। दोनों सदनों में NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हंगामा होने के आसार हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग कर चुके हैं।
साथ ही इस मुद्दे पर सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच नोकझोंक भी देखने को मिल चुकी है। संसद सत्र के छठे दिन की पल-पल की लाइव अपडेट के लिए बने रहे बंसल न्यूज के साथ।
लाइव अपडेट यहां देखें
04:07 PM
नेता प्रतिपक्ष ने जो भी तथ्य रखें हैं वह गलत हैं- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश पुस्तिका दिखाते हुए कहा कि कोई भी मंत्री या सदस्य भाषण देते समय तथ्यात्मक चीजें रखता है और कोई सदस्य इसे चैलेंज देते हैं तो आसन इसे सत्यापित करने का निर्देश दे सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता ने कई तथ्य ऐसे रखे हैं जो कि असत्य है। इसको ट्रेजरी बेंच ने ऑब्जेक्शन किए हैं। हम आपसे सत्यापन का निर्देश देने की मांग करते हैं। साथ ही हमें संरक्षण मिले। इसपर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सत्यापन करेंगे।
3:54 PM
राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर मोदीजी से हाथ मिलाते समय झुकते हैं
राहुल गांधी ने सदन में ये भी कहा कि जब आप स्पीकर चुने गए थे, मैं भी आपको आसन तक लेकर गया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस कुर्सी पर दो व्यक्ति बैठे हैं- एक लोकसभा स्पीकर और दूसरे ओम बिरला।
उन्होंने कहा कि आप मुझसे हाथ मिलाते समय सीधे रहते हैं मोदीजी से हाथ मिलाते समय झुकते हैं। अमित शाह ने इसे आसन का अपमान बताया। वहीं, इसपर ओम बिरला ने कहाकि हमारे संस्कार हैं कि बड़ों के सामने झुकना चाहिए और बराबर के लोगों से कैसे मिलना चाहिए।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस सदन में आपसे बड़ा कोई नहीं है। आपको किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए। मैं आपके सामने झुकूंगा, पूरा विपक्ष आपके सामने झुकेगा।
3:49 PM
राहुल गांधी ने कहा कि सदन में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता है और मैं और मेरे साथ सभी आपको झुककर प्रणाम करते हैं।
3:46 PM
राहुल गांधी ने कहा कि वह विपक्ष के नेता होने के तौर पर हर छोटी पार्टी की रिप्रेजेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और केजरीवाल जेल में हैं। ये मुझे काफी परेशान करता है।
3:44 PM
राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष की तरफ देखते हुए कहा कि आपकी पार्टी में भय है। उन्होंने कहा कि पार्टियों में लोकतंत्र होना चाहिए। यहां जो बोलना है, बोल देता है।
3:36 PM
आप नियम से नहीं बोल रहे – स्पीकर
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी टोकटे हुए कहा कि आप नियम कायदे से नहीं बोल रहे हैं। आप खुद शिव को भगवान बताते हैं। आप बार-बार उनका नाम ले रहे हैं। तस्वीर लहरा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय प्रतिपक्ष के नेता, आपके सदस्य ने रूल बताया है आप उसकी पालना कर लें।
3:30 PM
सिर्फ अमीरों के लिए है नीट
सदन में राहुल गांधी ने NEET-UG पेपर लीक मामले में कहा कि अब यह एक नया फैशन निकला है नीट। एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॅमर्शियल स्कीम में बदल दिया है। पूरा का पूरा एग्जाम सिर्फ अमीर बच्चों के लिए बनाया है। हजारों करोड़ रुपये बन रहे हैं और कॅमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पिछले सात साल में कम से कम 70 पेपर लीक हुए हैं। प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर की बात होगी।
3:27 PM
नीट पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि अब एक नया फैशन निकला है नीट, नीट में एक छात्र टॉपर हो सकता है, बेहतरीन हो सकता है, लेकिन अगर उनके पास पैसा नहीं है तो वह मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता। यह पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया गया है बस।
3:24 PM
सदन में बोले शिवराज सिंह चौहान
राहुल गांधी ने सदन में कहा कि किसानों के लिए हमने जो भूमि अधिग्रहण बिल तैयार किया था सही मुआवजा दिलाने के लिए, उसे आपकी सरकार ने रद्द कर दिया गया है। वहीं, सदन में कहा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि विपक्ष MSP पर गलत बयान बाजी कर रहे हैं, ये उनको साबित करें।
3:21 PM
अमित शाह ने कहा पुस्तकों के बाहर जा रहे हैं ये
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता पुस्तकों के बाहर नहीं जा सकते हैं। वह एकतरफा नियमों के ऊपर जानकर उनको रियायत दे रहे हैं मान्यवर
3:19 PM
बस स्मॉल बिजनेस मालिकों को परेशान करती है ED
सदन में राहुल गांधी ने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी सब स्म़ॉल बिजनेस मालिकों के पीछे पड़े रहते हैं जिससे अरबपतियों का रास्ता साफ हो। मैं गुजरात गया था, टेक्सटाइल इंडस्ट्री वालों ने बताया कि अरबपतियों का रास्ता साफ करने के लिए उन्होंने जीएसटी लागू कर दिया।
इस पर किसी ने कहा कि गुजरात भी जाते हैं क्या। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि जाता हूं उन्होंने ये भी कहा कि इस बार गुजरात में हम आपको हराएंगे। इस बार गुजरात में इंडिया गठबंधन की सरकार बना रही है।
3:15 PM
इंडिया गठबंधन इस बार गुजरात में जीत रहा है।
राहुल गांधी ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अरबपतियों के लिए काम करते हैं। इस बार इंडिया गंठबंधन उन्हें गुजरात में हराने वाला है।
3:14 PM
मणिपुर पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के लिए पहली बार किसी राज्य को स्टेटहुड छिना गया है। जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा मोदी सरकार ने छिन लिया। उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाया और कहा कि मानों जैसे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए ये एग्जिस्ट ही नहीं करता है। हम मणिपुर गए और प्रधानमंत्री से यह गुजारिश की कि प्लीज मणिपुर बचाइए, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। इस पर किसी ने जवाब के लिए कहा, लेकिन जवाब नहीं आया।
3:10 PM
सदन को गुमराह ना करें- रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को गलत बयानबाजी करके सदन को गुमराह नहीं करने के लिए बोला। रक्षा मंत्री ने कहा कि सरहद पर कोई अग्निवीर मारा जाता है तो उसे एक करोड़ रुपए मिलते हैं और इसपर राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई क्या है, ये अग्निवीर जानता है।
अमित शाह ने इसपर कहा कि इसका सत्यापन किया जाना चाहिए और अगर वह साबित नहीं करते हैं तो सदन और देश से इसकी माफी मांगनी चाहिए। इसपर राहुल गांधी ने सदन में कहा कि अग्निवीर को लेकर जानकारी सदन पटल पर रखने की बात कही।
3:08 PM
हमारी सरकार इस स्कीम को हटा देंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम अग्निवीर स्कीम को हटा देंगे। इसको इनके कार्यकाल में यह रखना है तो रखें हमारी सरकार आते ही इसको हटा देंगे हम- राहुल गांधी
3:03 PM
अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है।-राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में एक अग्निवीर की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी उसे शहीद नहीं करते हैं, उसके परिजनों को पेंशन नहीं मिलेगी। आम जवान को पेंशन मिलेगी। सरकार उसी मदद करेगी, लेकिन अग्निवीर को जवान नहीं कहा जा सकता है। अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है।
3:03 PM
राहुल गांधी ने सुनाया भारत जोडों याक्षा का किस्सा
राहुल गांधी ने सदन ने भारत जोडो़ यात्रा का किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक महिला मेरे पास आकर कहा कि मुझे मार रहा है, मैंने उससे पूछा कि कौन मार रहा है तो उसने कहा कि मेरा पति मार रहा है। मैंने पूछा कि क्यों मार रहा है तो उसने कहा कि सुबह खाना नहीं दे पाई। मैंने पूछा क्यों तो उस महिला ने कहा कि महंगाई के कारण मैंने पूछा क्या करूं, उसने मुझसे कहा कि ये याद रखिए कि महंगाई के कारण रोज सुबग कई महिलाएं मार खाती हैं।
3:00 PM
राहुल गांधी को पीएम ने कहा ये
लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए- पीएम मोदी, इसपर राहुल गांधी ने कहा कि मैं दिखाना चाहता हूं कि अयोध्या में क्या हुआ है मैंने वहीं बताया है।
पहले दिन से पता था मैं जीत रहा हूं
राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या ने भारतीय जनता पार्टी को मैसेज भेज दिया है। अवधेश पासी की तरफ संकेत हुए हुए उन्होंने कहा कि ये मैसेज आपके सामने बैठे हुए हैं। मैंने कल कॉफी पीते हुए इनसे पूछा कि आपको कब पता लगा कि आप अयोध्या में जीत रहे हैं तो उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही पता चल गया था कि मैं चुनाव जीत रहा हूं।
2:48 PM
मेरा माइक किसने बंद किया-राहुल गांधी
राहुल गांधी के विवादित बयान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि अभी इन्हें बोलने दीजिए। हम सीरियस मैटर पर बाद में देखेंगे। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मेरा माइक किसने बंद कर दिया? जिसपर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि आपसे उम्मीद की जाती है कि आप संविधान की गरिमा का ध्यान रखे इसके अपेक्षा आपसे की जाती है।
2:45 PM
भारतीय जनता पार्टी ने देश में 24 घंटे नफरत-हिंसा-नफरत- हिंसा फैलने का कार्य करती है। इसके बाद अयोध्या से सांसद चुने गए समाजवादी पार्टी के सांसद से उन्होंने हाथ मिलाया।
2:43 PM
राहुल गांधी को अमित शाह का जवाब
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय अमित शाह ने सदन में कहा कि राहुल गांधी को अभय की बात करने का कोई हक नहीं है। इन्होंने आपातकाल के दौरान पूरे देश को भयभीत कर दिया था। इनको सदन में सभी से मापी मांगनी चाहिए।
2:33 PM
राहुल गांधी का सदन में दिया विवादित बयान
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ-साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए। सत्य के साथ खड़ा रहना चाहिए, सत्य से नहीं डरना चाहिए।
2:29PM
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इन्हें हम पूजते हैं आप इन्हें इस तरह से नीचे न रखें।
2:21PM
राहुल गांधी भगवान शिव जी के साथ पहुंच सदन
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव जी की तस्वीर को संसद में दिखाया, लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें भगवान शिव की तस्वीर को दिखाने से टोकते हुए एक बुक निकाली और उन्हें दिखाने लगे। साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी और भी तस्वीरें हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन तस्वीरों के साथ वह यह बताना चाहते थे कि शिवजी ने किस तरह से रक्षा की।
1:25PM
राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही अब 2:15 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
12:23 AM
प्रमोद तिवारी पर भड़के जगदीप धनखड़
सभापति जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरा अनुरोध है आपसे, कृपा करके सभापति खड़गे से बोल ही रहे थे कि प्रमोद तिवारी ने कुछ कहा। इसपर सभापति धनखड़ गुस्सा हो गए और उन्होंने प्रमोद तिवारी को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं अपने खिलाफ इसको लेकर सख्त एक्शन लूंगा।
सभापति ने कहा कि यहां किसी माइक बंद होता है क्या, जब मैं बोलता हूं तो माइक किसी का चालू नहीं रहता। ये जानते हैं आप। आपका सदन में इतना लंबा अनुभव है, आप ज्यादा जानते हैं।
12:07 AM
संसद में खड़गे ने पीएम पर बोला हमला
मल्लिकार्जुन खड़गे संसद में बोले कि हम किसानों की बात करते हैं तो मोदी जी भैंस खोल ले जाने की बात करते हैं। हम बीजेपी के बांटने की बात करते हैं तो मोदीजी औरंगजेब की बात करने लगते हैं। हम पेपरलीक की बात करते हैं तो मोदीदी मंगलसूत्र की बात करने लगते हैं।
11:42 AM
विपक्षी दलों नें लोकसभा की कार्यवाही से वॉकआउट
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के तहत संबोधन से पहले ही विपक्षी दलों नें लोकसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया है।
11:33 AM
राहुल ने स्पीकर से की नीट पर चर्चा की मांग की
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक मामले में एक दिन चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इसपर स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अभी आप भाग लें। इसी बीच न शून्यकाल होगा और न ही स्थगन प्रस्ताव होगा
11:10 AM
भारत के खिताब जीतने पर स्पीकर ने जताई खुशी
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की ढेर सारी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को भी बधाई दी।
राहुल गांधी को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा- कुमारी शैलजा
#WATCH दिल्ली: NEET परीक्षा को लेकर विपक्ष के विरोध पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बोलने से रोका गया। राज्यसभा में भी हमारे नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया गया। संसदीय प्रणाली का सम्मान नहीं किया जा रहा है। इतना बड़ा मामला(NEET… pic.twitter.com/ye2NgnIARW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
नीट परीक्षा को लेकर विपक्ष के विरोध पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा बोलीं- हमारे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सदन में बोलने से रोका गया है। राज्यसभा में भी हमारे नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया गया था। संसदीय प्रणाली का सम्मान पक्ष की ओर से नहीं किया जा रहा है। नीट पेपर लीक मामला लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल है। साथ ही आज हम सदन में इसका विरोध करेंगे।