Live News Update: बीजेपी 25 जून को काला दिवस मनाएगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 26 जून तक टाल दिया है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहे बंसल न्यूज़ के साथ।
लाइव अपडेट
5.36 PM
बीजेपी कल मनाएगी काला दिवस
भारतीय जनता पार्टी 25 जून को देशभर में काला दिवस मनाएगी। ये काला दिवस आपातकाल की याद में मनाया जाएगा। बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी।
4:09 PM
डंपर ने मारी बाइक को टक्कर, 2 बच्चों सहित पांच की मौके पर ही मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल, एक ही बाइक पर पांच लोग सवार थे। सभी मृतक गोधना बाजार के रहने वाले थे। वहीं, यह घटना सरायममरेज थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास घटी है।
1:14 PM
26 जून तक टली सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई को 26 जून तक टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई करते हुए टिप्पणी की कि दो दिन बाद हाई कोर्ट का फैसला आने वाला है, तह तक थोड़ा इंतजार कर लेते हैं, इसके बाद सुनवाई को टाल दिया गया।
11:47 AM
महाअभियान चलाएगी बीजेपी
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कल भारतीय जनता पार्टी महा अभियान का आरंभ करेगी। संविधान के मुद्दे को लेकर भाजपा यह अभियान चला रही है। दरअसल, कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह संविधान बदलने जा रही है. जिसके चलते वह संसद में भी संविधान की कॉपी लेकर पहुंचा है।
11:47 AM
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान के शपथ के दौरान विपक्ष की ओर से NEET, NEET के नारे लगाए गए।
As soon as Union Minister of Education, Dharmendra Pradhan came to take oath, the opposition raised slogans "Shame… Shame…" and reminded the issue of NEET UG. pic.twitter.com/rMuse2kmEE
— Swati Dixit ಸ್ವಾತಿ (@vibewidyou) June 24, 2024
#WATCH | Union Minister and BJP MP Dharmendra Pradhan takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/9rcS4OSwkj
— ANI (@ANI) June 24, 2024
11:13 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली शपथ
18वीं लोकसभा के सदस्य के रुप में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/3tjFrbOCJ0
— ANI (@ANI) June 24, 2024
10:53 AM
25 जून भारत के लिए एक काला धब्बा है- पीएम मोदी
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Tomorrow is 25th June. 25th June marks 50 years of the blot that was put on the democracy of India. The new generation of India will never forget that the Constitution of India was completely rejected, every part of the Constitution was torn to… pic.twitter.com/FelYrEut2s
— ANI (@ANI) June 24, 2024
प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि कल 25 जून है। 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस धब्बे के 50 साल पूरे हो गए। भारत की नई पीढ़ी यह कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को, संविधान के हर हिस्से को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था.” टुकड़े-टुकड़े कर दिये गये, देश को जेलखाने में बदल दिया गया, लोकतंत्र को पूरी तरह कुचल दिया गया।
अपने संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र की, लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए, देशवासी संकल्प लेंगे कि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा हम भारत में फिर से वही काम करेंगे जो 50 साल पहले किया गया था। हम एक जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे। हम भारत के संविधान के निर्देशों के अनुसार सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे।
10:46 AM
आज का दिन हमारे लिए गौरवमय है- पीएम मोदी
#WATCH | PM Narendra Modi says, "…The 18th Lok Sabha is starting today. The world's largest election was conducted in a very grand and glorious manner… This election has also become very important because for the second time after independence, the people of the country have… pic.twitter.com/bASHVtfh3S
— ANI (@ANI) June 24, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा सत्र में कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरवमय है। पहली बार नए संसद भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भी कहा कि इतिहास में ऐसे महज दूसरी बार हो रहा है कि जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार चुना है। ये मौका 60 साल बाद आया है। अगर जनता ने ऐसा फैसला किया है तो उसने सरकार नियत पर मुहर लगाई है, सरकार की नीतियों पर महुर लगाई है।
10:41 AM
प्रोटेम स्पीकर का शपथ-ग्रहण
BJP MP Bhartruhari Mahtab takes oath as pro-tem Speaker
Read @ANI Story | https://t.co/ii9mVIMRON#BhartruhariMahtab #ProtemSpeaker #BJP #Parliament pic.twitter.com/PAvCnlBY4y
— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2024
भारतीय जनता पार्टी के सांसद भर्तृहरि महताब ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। वह 7वीं बार सांसद चुने गए हैं।