Parliament Caste Census Opposition: बीते दिन राहुल गांधी और सांसद अनुसार ठाकुर के बयान पर आज दूसरे दिन संसद (Parliament Caste Census Opposition) में जोरदार हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही को जारी रखा गया।
विपक्ष के बढ़ते नारों के शोर और विपक्ष सदस्य ‘वी वांट कास्ट सेंसस’ के पोस्टर (Parliament Caste Census Opposition) भी सदन में लहराए गए थे। इस दौरान कई बार लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका, मगर विपक्ष के शांत न होने और लगातार हंगामा करने के कारण सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।
विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित करने आया है
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बीएससी में पहले ही तय हो चुका है कि कोई भी माननीय सदस्य तख्ती लेकर सदन (Parliament Caste Census Opposition) में नहीं आएगा। ऐसा सदन में बिलकुल नहीं चलेगा। स्पीकर ने विपक्ष के सदस्यों से कहा कि आप नियोजित तरीके से सदन की कार्यवाही में गतिरोध उत्पन्न करने, इसे बाधित करने के लिए आए हैं। ये नहीं चलेगा। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि आपके पास कोई मुद्दा नहीं है। आपने इनको कहा और इन्होंने आपको कहा। यह कहने के बाद स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का नाम लिया।
संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में विपक्ष के रवैये को गलत बातते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। रिजिजू ने विपक्ष की आलोचना करते हुए सदन में कहा कि ये रवैय बिलकुल गलत है।
संसदीय कार्य मंत्री ने आगे कहा कि हम इसका खंडन करते हैं। इसके बाद वह बोले कि कांग्रेस और राहुल गांधी, दिनभर जाति-जाति करते रहते हैं,लेकिन अगर किसी ने उनसे उनकी जाति पूछ ली तो देखिए कैसे करते हैं।
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की सेना का मनोबल गिराने का काम किया है। कांग्रेस देश में सिर्फ हिंसा और अराजकता भड़काने की कोशिश कर रही है। वह देश को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। हमलोग रूल्स और रेग्युलेशन के साथ जाएंगे। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने वी वांट कास्ट सेंसस लिखे पोस्टर संसद में लगराए।
अनुसाग ठाकुर के बयान पर भड़के अखिलेश यादव
इससे पहले अनुराग ठाकुर के बयान पर आपत्ति जताते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जाति कैसे पूछ ली। आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हो। इसके बाद तब आसन पर मौजूद रहे जगदंबिका पाल ने कहा था कि इसे एक्सपंज कर दिया है। उन्होंने कहा था कि व्यवस्था दे रहा हूं कि सदन में किसी भी माननीय सदस्य किसी की जाती नहीं पूछ सकता है।
ये भी पढ़ें- UPSC Chairman: कौन हैं प्रीति सूदन? जो संभालेंगी UPSC अध्यक्ष पद की कमान; कोरोना काल में बटोरी थीं खूब सुर्खियां
ये भी पढ़ें- Israel Attack on Lebanon: 12 मासूमों की मौत के बाद इजरायल ने बोला लेबनान पर हमला, IDF का दावा- मारा गया हिजबुल्लाह