Advertisment

PM Modi On Kharge: विदाई भाषण में पीएम मोदी ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, ब्लैक पेपर को बताया काला टीका

PM Modi On Kharge: राज्यसभा के 56 सदस्यों के लिए सदन में आज आखिरी दिन है। इन मौके पर नरेंद्र मोदी राज्यसभा पहुंचे और विदाई भाषण दिया।

author-image
Kalpana Madhu
PM Modi On Kharge: विदाई भाषण में पीएम मोदी ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, ब्लैक पेपर को बताया काला टीका

हाइलाइट्स

  • मोदी अपने दोस्तों को फायदा पहुंचा रहे हैं- खड़गे
  • ब्लैक पेपर को पीएम मोदी ने बताया काला टीका
  • मोदी ने की मनमोहन सिंह की तारीफ
Advertisment

PM Modi On Kharge: राज्यसभा के 56 सदस्यों के लिए सदन में आज आखिरी दिन है। इन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा पहुंचे और विदाई भाषण दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तारीफ की।

https://twitter.com/i/status/1755470138139189622

   अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को जमकर सराहा

पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने लोकतंत्र को मजबूती दी। वे अपने दायित्व को लेकर सजग रहे। उन्होंने आगे कहा, सांसद भी रिटायर नहीं होता। ये अनमोल विरासत छोड़कर जाते हैं। कुछ साथी कोरोना काल में हमें छोड़कर चले गए।

   विकास को नजर न लगे, इसलिए ये काला टीका

https://twitter.com/i/status/1755462061172166666

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है और उसको नज़र ना लग जाए इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है।

Advertisment

मैं उसके लिए भी खरगे जी का बहुत धन्यवाद करता हूं ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नज़र ना लग जाए…मैं उसका (ब्लैक पेपर) भी स्वागत करता हूं क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है तो काला टीका, नज़र ना लग जाए इसीलिए बहुत जरूरी होता है”।

   मोदी सरकार के ‘व्हाइट पेपर’ से पहले कांग्रेस लाई ‘ब्लैक पेपर’, खरगे ने लगाए ये आरोप

इस बीच, लोकसभा चुनाव से पहले संसद के आखिरी बजट सत्र में गुरुवार का दिन हंगामेदार होने जा रहा है। यूपीए कार्यकाल के 10 वर्षों की बदहाली देश के सामने लाने के लिए मोदी सरकार ने श्वेत पत्र (White Paper) जारी करने का ऐलान किया है। इसके जवाब में कांग्रेस ब्लैक पेपर लेकर आई है।

Advertisment

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्लैक पेपर जारी किया। इस पर लिखा था- '10 साल, अन्याय काल'। खरगे ने आरोप लगाए कि मोदी सरकार अपनी नाकामियां छिपाती हैं। किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया।

topnews Modi Govt Lok sabha election 2024 " Mission 2024" congress president mallikarjun kharge Parliament Budget Session 2024 White Paper vs Black Paper
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें