Advertisment

PARLE-G: 'पारले जी का हलवा' ट्राई किया क्या, देखें अजीबोगरीब डिश

author-image
Bansal News
PARLE-G: 'पारले जी का हलवा' ट्राई किया क्या, देखें अजीबोगरीब डिश

PARLE-G: सोशल मीडिया पर आए दिन लोग खाने की रेसिपी शेयर करते रहते है। वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पारले जी के बिस्किट का हलवा बनाने की रेसिपी बताई जा रही है। इस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।

Advertisment

वीडियो में 'पारले जी का हलवा' बनाने की विधि बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कड़ाही में तेल गरम करके पारले जी बिस्किट को डाल दिया जा रहा है और फिर उसमें अन्य सामग्रियों के सहारे हलवा तैयार किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा- पारले जी बिस्किट का हल्वा खा लो फ्रेंड्स, गुड मॉर्निंग। देखें...

बता दें कि इस नई डिश को देख यूजर्स का कहना है कि अब तो इससे ही नए साल की शुरूआत की जाएगी। हालांकि आपको बताते चलें कि हलवे का स्वाद क्या होगा इसका तो पता खाने के बाद ही चल पाएगा लेकिन एक बात तो तय है कि इस नई डिश को बनाने की विधि कई लोग अपनाएंगे।

Advertisment
Viral Video वायरल वीडियो मार्केट good bye 2022 parle G biscuit ka halwa welcone 2023 नई रेसेपी बिस्किट रेसेपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें