Indian Hockey Team in Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार और दमदार खेल की दम पर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
इस बार भारतीय टीम के पास पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने का गोल्डन चांस है। अभी भारतीय टीम को ओलंपिक में गोल्ड पाने के लिए सेमीफाइनल में जर्मनी को हराना होगा।
जर्मनी को हराने के बाद ही भारतीय टीम का मुकाबला नीदरलैंड्स या स्पेन से होगा। भारतीय टीम अपनी जीत से सिर्फ दो कदम दूर खड़ी है।
भारतीय टीम ने शुरूआती बढ़त ले ली है. भारत के लिए पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत ने 8 वें मिनट में पहला गोल दागकर बढ़त दिलाई. इसके बाद जर्मनी ने भी स्कोर को बराबरी पर ला दिया था. इसके बाद जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में एक और गोल दागा. इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने तीसरा गोल दागा. भारत अंत तक गोल नहीं कर पाया. इस तरह भारत 2-3 से हार गया.
High-Stakes Clash! The stage is set for an epic Semi-Final match as India’s finest take on Germany. Let’s cheer loud and proud for our boys. 🇮🇳
🇮🇳 🆚 🇩🇪
⏰ 10:30 PM (IST)
Venue : Stade Yves Du-Manoir, Paris@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official… pic.twitter.com/36eHllNOW2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 6, 2024
अभी तक रहा अच्छा प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का अब तक का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।
टीम इंडिया मेडल से एक कदम दूर आकर खड़ी है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया था।
चौथे क्वार्टर की समाप्ति तक दोनों टीमें का स्कोर 1-1 हो गया था। जिसके बाद शूटआउट से विजेता टीम का निर्णय किया गया था।
Indian Hockey Team: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड पर निशाना! कुछ ही देर में शुरू होगा मैच, 4 दशकों बाद बना संयोग#IndianHockeyTeam #HockeyIndia #Paris2024 #ParisOlympics2024 #OlympicGames #Olympics @Olympics @TheHockeyIndia
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/McaXupKD7K pic.twitter.com/XY6Y528rLH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 6, 2024
आज है भारत की जर्मनी से टक्कर
आज 6 अगस्त 2024 को सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना जर्मनी की टीम से होने जा रहा है। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से हराया था।
अर्जेंटीना को हराकर जर्मनी आज भारत के साथ खेलने वाली है। दूसरी ओर पहले सेमीफाइनल में स्पेन की टक्कर नीदरलैंड्स से होगी।
स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को 3-2 से हराया था। जबकि नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था।
इसका मतलब ये है कि दो तगड़ी टीमें ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम पदक पाने की रेस से बाहर हो गई हैं।
44 साल बाद आया ऐसा संयोग
आज 44 साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी सेमीफाइनल में नहीं खेल रही है। इससे पहले 1980 के मॉस्को ओलंपिक में ऐसा देखने को मिला था।
जब ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक का बायकॉट किया था। जबकि बेल्जियम की टीम हॉकी इवेंट के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाई थी।
1980 के ओलंपिक गेम्स में भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफलता मिली थी। आज ये शानदार मैच भारतीय समयनुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी: नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठ
यह भी पढ़ें- Internet Speed: दिल्ली-मुंबई में नहीं भारत के इस शहर में मिलती है सबसे फास्ट Internet स्पीड, जानें कहां है ये शहर