Paris Olympics 2024: फ्रांस में पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले ट्रेन नेटवर्क पर बड़ा हमला हुआ है।
कई रेलवे लाइनों पर आगजनी की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
Paris Olympics 2024: पेरिस में ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से पहले हुआ हमला, 8 लाख लोग स्टेशनों पर फंसे कई ट्रेनें कैंसिल#Paris2024 #ParisOlympics #ParisOlympics2024
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/9vaUy4qbcN pic.twitter.com/vkgdlZahcw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 26, 2024
कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर 8 लाख से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। यूरोस्टार कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
लंदन से पेरिस की रेलवे सर्विस पर हमले का असर हुआ है। हमले को देखते हुए इन ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है।
ट्रेन ऑपरेटर कंपनी ने दी जानकारी
फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ ने आज यानी शुक्रवार (26 जुलाई) को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की ओपनिंग सेरेमनी से पहले समाचार एजेंसी एएफपी को इस पूरे मामले की जानकारी दी है।
ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ ने कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया है। जिससे पूरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम रुक गया है।
इस हमले की वजह से कई ट्रेन रूट को कैंसिल करना पड़ा है। रेल ऑपरेटर ने कहा, ‘एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ है।
इन हमलों से ट्रेन लाइन की अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं हैं।’
3 हाई स्पीड ट्रेन लाइंस पर अटैक
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फ्रांस में तीन हाई-स्पीड ट्रेन लाइंस की सर्विस रोक दी गई है। इनमें अटलांटिक, नॉर्दर्न और ईस्टर्न लाइन शामिल हैं।
हमले की शुरुआत फ्रांस के आरस शहर में हुई, जो पेरिस से करीब 160 किमी दूर है। इसके बाद कोर्टलेन शहर में मौजूद टूर्स एंड ले मंस लाइन पर दूसरा अटैक हुआ।
यह शहर पेरिस से करीब 144 किमी दूर है।
ओपनिंग सेरेमनी देखने आएंगे लाखों दर्शक
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए करीब 6 लाख दर्शकों के आने की उम्मीदें की जा रही हैं।
ओपनिंग सेरेमनी के लिए 2,22,000 फ्री टिकट, जबकि 1,04,000 पेड टिकट रखे गए हैं।
फ्रांस में आज से शुरु होगा ओलिंपिक
फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से ओलिंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है। पेरिस ओलिंपिक का आयोजन 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक किया जाना है।
पूरी दुनिया इन खेलों का इंतजार कर रहे थे। आज होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 3 लाख दर्शक और 10 हजार 500 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं।
उससे पहले इस घटना से सभी को चौंका दिया है। ओपनिंग सेरेमनी सेन नदी पर एक ओपन-एयर सेरेमनी में होगा।
इसकी सुरक्षा के लिए 45 हजार सैनिक तैनात रहेंगे। वहीं पूरे टूर्नामेंट की सुरक्षा के लिए पेरिस में 35 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें- Whatsapp लाया न्यू फीचर: अब आसानी से शेयर कर सकेंगे फोटो और वीडियो, यूजर्स को आएगा मजा, जानें क्या है नया फीचर