पेरिस ओलिंपिक्स में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं. उन्होंने फाइनल में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य जीता. 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी. रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. रमिता 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में टोटल 631.5 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर रहीं. भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की है.. सिंधु ने रविवार को वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहले मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से शिकस्त दी.. सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-111 खिलाड़ी के खिलाफ ये मैच 21-9, 21-6 से जीता..
छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति खरीदने वाले मध्यम वर्ग के लिए किया ऐलान: रजिस्ट्री शुल्क को लेकर लिया फैसला, पढ़ें पूरी खबर
CG Property Registry: छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति खरीदने वाले मध्यम वर्ग के लोगों के लिए महत्वपूर्ण राहत का ऐलान किया...