हाइलाइट्स
-
पीएम मोदी ने मनु भाकर को दी बधाई
-
पेरिस गए अन्य प्लेयर्स के हाल भी जाना
-
मनु ने भी पीएम का आभार जताया
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली स्टार शूटर मनु भाकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया और उन्हें बधाई दी।
इसी मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का मेडल का खाता खुला है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया है।
अब मनु निशानेबाजी मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
पीएम मोदी ने की मनु भाकर से बात, ओलंपिक में ब्रॉन्ज मैडल जीतने पर दी बधाई#pmmodi #ManuBhakar #ParisOlympics2024 #Olimpiadas2024 #shooting pic.twitter.com/5o7yd2GOEf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 28, 2024
बाद में मनु ने कहा कि पीएम का फोन आना मेरे लिए बहुत मायने रखता (Paris Olympics 2024) है।
Thank you Hon’ble Prime Minister @narendramodi ji for your blessings. I would like to thank government for all the support and encouragement. It means a lot. https://t.co/JxfDYU0oK4
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) July 28, 2024
मनु भाकर को फोन पर पीएम मोदी ने बधाई देने के साथ-साथ बाकी साथी खिलाड़ियों का हाल भी पूछा।
पीएम मोदी ने मनु से कहा, टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने आपके साथ दगा कर दिया था, मगर इस बार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम (Paris Olympics 2024) किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Olympic Bronze Medalist Manu Bhaker and congratulated her on winning a Bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/IHrumNS5yv
— ANI (@ANI) July 28, 2024
‘पॉइंट वन (.1) से सिल्वर मेडल रह गया’
पीएम मोदी ने फोन पर कहा, ‘खूब-खूब अभिनंदन आपको, बहुत बहुत बधाई। ये तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद उत्साह और आनंद में हूं।
वैसे पॉइंट वन (.1) से सिल्वर मेडल रह गया, लेकिन उसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया।
आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदक लाई हैं और भारत की पहली महिला हैं जो निशानेबाजी में मेडल लाई हो।
मेरी तरफ से बधाई है।’ जिसके बाद मनु भाकर ने भी पीएम मोदी का आभार (Paris Olympics 2024) जताया।
‘बाकी सब साथी प्रसन्न हैं वहां’
मोदी ने कहा, ‘देखिए टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने आपके साथ दगा कर दिया, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करोगी, शुरुआत बहुत अच्छी है।
उसके कारण तुम्हारा उत्साह भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
इससे देश को भी लाभ होगा। बाकी सब साथी प्रसन्न हैं और खुश हैं वहां?’
आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने भी कोशिश की है कि वहां हमारे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलें।
खेल की दृष्टि से कम्फर्ट रहे वो देने का प्रयास तो किया है।
आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है। घर पर बात हुई है? तुम्हारे पापा को भी बहुत खुशी होगी क्योंकि उन्होंने तुम्हें बहुत प्रोत्साहित किया (Paris Olympics 2024) है।’
मनु ने कहा, पीएम का फोन आना मेरे लिए मायने रखता है
#WATCH पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से बात करने पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा, "…मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने अपने व्यस्त शिड्यूल से समय निकाला…हमारी लंबी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बधाई दी। मेरे लिए यह… pic.twitter.com/ljQyN7kc7V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
पीएम मोदी से बातचीत के बाद मनु भाकर ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला,
हमारी लम्बी बातचीत हुई, उन्होंने मुझे बधाई दी, मेरे लिए यह बहुत मायने रखता (Paris Olympics 2024) है।