/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Modi-Manu.jpg)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने मनु भाकर को दी बधाई
पेरिस गए अन्य प्लेयर्स के हाल भी जाना
मनु ने भी पीएम का आभार जताया
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली स्टार शूटर मनु भाकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया और उन्हें बधाई दी।
इसी मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का मेडल का खाता खुला है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया है।
अब मनु निशानेबाजी मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1817628919266427126
बाद में मनु ने कहा कि पीएम का फोन आना मेरे लिए बहुत मायने रखता (Paris Olympics 2024) है।
https://twitter.com/realmanubhaker/status/1817541855443321001
मनु भाकर को फोन पर पीएम मोदी ने बधाई देने के साथ-साथ बाकी साथी खिलाड़ियों का हाल भी पूछा।
पीएम मोदी ने मनु से कहा, टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने आपके साथ दगा कर दिया था, मगर इस बार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम (Paris Olympics 2024) किया।
https://twitter.com/ANI/status/1817571766585500008
'पॉइंट वन (.1) से सिल्वर मेडल रह गया'
पीएम मोदी ने फोन पर कहा, 'खूब-खूब अभिनंदन आपको, बहुत बहुत बधाई। ये तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद उत्साह और आनंद में हूं।
वैसे पॉइंट वन (.1) से सिल्वर मेडल रह गया, लेकिन उसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया।
आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदक लाई हैं और भारत की पहली महिला हैं जो निशानेबाजी में मेडल लाई हो।
मेरी तरफ से बधाई है।' जिसके बाद मनु भाकर ने भी पीएम मोदी का आभार (Paris Olympics 2024) जताया।
'बाकी सब साथी प्रसन्न हैं वहां'
मोदी ने कहा, 'देखिए टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने आपके साथ दगा कर दिया, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करोगी, शुरुआत बहुत अच्छी है।
उसके कारण तुम्हारा उत्साह भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
इससे देश को भी लाभ होगा। बाकी सब साथी प्रसन्न हैं और खुश हैं वहां?'
आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने भी कोशिश की है कि वहां हमारे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलें।
खेल की दृष्टि से कम्फर्ट रहे वो देने का प्रयास तो किया है।
आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है। घर पर बात हुई है? तुम्हारे पापा को भी बहुत खुशी होगी क्योंकि उन्होंने तुम्हें बहुत प्रोत्साहित किया (Paris Olympics 2024) है।'
मनु ने कहा, पीएम का फोन आना मेरे लिए मायने रखता है
https://twitter.com/AHindinews/status/1817569968990392378
पीएम मोदी से बातचीत के बाद मनु भाकर ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला,
हमारी लम्बी बातचीत हुई, उन्होंने मुझे बधाई दी, मेरे लिए यह बहुत मायने रखता (Paris Olympics 2024) है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us