हाइलाइट्स
-
मेडल में दिखेगी फ्रांसीसी लेखक की लिपि
-
ऐफिल टावर से निकले लोहे से बनाए गए मेडल
-
26 जुलाई से शुरू होंगे पेरिस ओलंपिक गेम
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक कि शुरूआत 26 जुलाई से हो रही है. पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) 11 अगस्त तक चलेंगे. इसके बाद 28 अगस्त से पैरालंपिक की शुरूआत होगी. पेरिस ओलंपिक अपने खास मेडल के लिए चर्चा में बना हुआ है. पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले मेडल में एफिल टावर के टुकड़ों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. मेडल में ब्रेल लिपि समेत ओलंपिक के इतिहास का भी जिक्र है.
आयोजकों ने शेयर किया मेडल का वीडियो
पेरिस ओलंपिक और पैरालिंपिक के आयोजकों ने आज ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में दिए जाने वाले मेडलस् का आनावरण किया. इस दौरान उन्होंने बताया की मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टावर का एक टुकड़ा घर ले जाने का मौका मिलेगा. आयोजकों ने पदक का एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें बताया गया है कि मे़डल का का कुछ भाग एफिल टावर के टुकड़ों से बना है.
L’or olympique, le graal d’une vie d’un sportif de haut niveau !
Chaque édition des Jeux a sa médaille 🥇
Celle de #Paris2024 est française, rayonnante et unique avec un fragment de fer d’origine de la tour Eiffel de 1889 !@Olympics @jeuxolympiques pic.twitter.com/prp23OXWUa— Paris 2024 (@Paris2024) February 8, 2024
एफिल टावर से निकाले गए लोहे से बने हैं मेडल
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में दिए जाने वाले मेडल एफिल टावर से निकाले गए लोहे से बने हैं.इन मेडलों को चौमेट ज्वेलर ने डिजाइन किया है. बता दें चौमेट दुनिया का सबसे प्रसिद्ध लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड है.
मेडल में नीचे से एफिल टावर का दृश्य दिखाई देता है. जिसमें ब्रेल लिपि में पेरिस 2024 लिखा हुआ है. इस लिपि का इस्तेमाल फ्रांसीसी लेखक लुई ब्रेल को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया है. बता दें ब्रेल लिपि दुनिया भर में नेत्रहीन लोगों के लिए पढ़ाई की सबसे प्रसिद्ध लिपि है.
मेडल पर ग्रीस में खेलों के इतिहास की भी कहानी
ओलंपिक मेडल की दूसरे तरफ ग्रीस में खेलों के इतिहास की कहानी भी दर्शाई गई है. ओलंपिक मेडलों में 2004 से हर बार इस तरह के विशेष प्रयोग किए जा रहे हैं. ओलंपिक समिति मेडल में हर बार कोई न कोई विशेषता जोड़ी जाती है.