Advertisment

Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में भारत को निराशा, क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका कुमारी

Paris Olympics 2024: तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी हारकर बाहर हो गईं। भारत को फिर तीरंदाजी में निराशा हाथ लगी।

author-image
Rahul Garhwal
Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में भारत को निराशा, क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका कुमारी

हाइलाइट्स

  • पेरिस ओलंपिक में भारत को निराशा
  • तीरंदाजी में हारीं दीपिका कुमारी
  • क्वार्टरफाइनल में कोरिया की नाम सु-ह्योन ने हराया
Advertisment

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत की मेडल की उम्मीदों को झटका लगा है। दीपिका कुमारी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाईं। उन्हें क्वार्टर फाइनल में कोरिया की नाम सु-ह्योन के सामने हार का सामना करना पड़ा। करारी हार के बाद दीपिका का पेरिस ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है।

लगातार 2 सेट हारकर बाहर हुईं दीपिका कुमारी

दीपिका कुमारी को कोरिया की नाम सु-ह्योन ने 6-4 से हरा दिया। दीपिका ने पहला सेट जीता था, लेकिन दूसरे सेट में उन्‍हें हार मिली। तीसरे सेट में दीपिका ने एक बार फिर वापसी की। इसके बाद वे लगातार 2 सेट हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गईं।

दीपिका कुमारी ने पहला सेट 28-26 से जीता। कोरिया की नाम सु-ह्योन के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाई। पहला सेट जीतने के बाद दीपिका को दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। वे 25-28 से हारीं। तीसरा सेट दीपिका 29-28 से जीतीं। वहीं आखिरी 2 सेट में हारकर दीपिका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गईं।

Advertisment

'मैं नहीं जानती क्यों हारती रहती हूं'

दीपिका कुमारी ने लंदन 2012 में अपना ओलंपिक सफर शुरू किया था। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पदक जीतने का अपना सर्वश्रेष्ठ मौका गंवा दिया है। मैच के बाद दीपिका ने कहा कि ये निराशाजनक है। मैं नहीं जानती कि मैं ओलंपिक खेलों में कैसे और क्यों हारती रहती हूं। शायद ये माहौल की वजह से है। ये किसी की अपनी उम्मीदों का भार है।

भजन कौर भी हारीं

भजन कौर विमेंस इंडिविजुअल इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई तीरंदाज डियांडा चोइरूनिसा से हारीं। 5 सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर था। ऐसे में भजन कौर और डियांडा चोइरूनिसा के बीच शूटऑफ से फैसला हुआ। शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर किया, लेकिन भजन 8 का स्कोर की कर पाईं और हार गईं।

ये खबर भी पढ़ें:ओलंपिक में आते ही कोरियाई शूटर ने उड़ाए होश, शानदार अंदाज से जीता लोगों का दिल, देखें तस्वीरें

Advertisment

तीरंदाजी में भारत के हाथ अब तक खाली

ओलंपिक में तीरंदाजी को 1988 में शामिल किया गया था। तब से ही भारतीय खिलाड़ी हर ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन अब तक कोई मेडल नहीं ला सके हैं। तीरंदाजी में 1988 से भारत के हाथ खाली हैं। अब ये इंतजार और बढ़ गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें