Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का क्लोजिंग सेरेमनी आज होने जा रही है।
इसके लिए भारतीय ध्वजवाहक की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें ओलंपिक 2024 के दो मशहूर एथलीट भारत का तिरंगा थामेंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 का ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को आयोजित की गई थी। पेरिस ओलंपिक में खेलों का आखिरी दिन 10 अगस्त तक खेला गया है।
आज 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक का क्लोजिंग सेरेमनी होनी है। भारत के ध्वजवाहक 22 वर्षीय मनु (Manu Bhaker) भाकर और 26 वर्षीय पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) रहने वाले हैं।
भारत ने जीते इतने मेडल
दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) और मनु भाकर (Manu Bhaker) भारत की ओर से ध्वजवाहक की जिम्मेदारी निभाएंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की बात करें तो वह टोक्यो के रिकॉर्ड को पार नहीं कर पाया है। इस बार हमारे देश भारत ने कुल 6 मेडल (5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर) ही जीत पाएं हैं।
इसमें से 3 ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में, एक ब्रॉन्ज रेसलिंग में और एक ब्रॉन्ज हॉकी में जीता है। भारत के लिए एकमात्र सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने जीता।
समापन समारोह में ओलंपिक मशाल को भी औपचारिक रूप से बुझा दिया जाएगा और फिर ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिल्स 2028 आयोजन समिति को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
इतने बजे से होगी क्लोजिंग सेरेमनी शुरू
क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रूप से ओलंपिक मशाल को बुझाने के साथ होगी। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के चीफ थॉमस बाख और आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट अपने भाषण देंगे।
भारतीय समयानुसार क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत रात 12:30 बजे (सोमवार) से होगी। यह कार्यक्रम दो घंटे और तीस मिनट तक चलेगा।
इन चैनलों पर देख सकते हैं लाइव क्लोजिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी का भारत में टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पर किया जाएगा।
भारत में आप इन चैनलों पर क्लोजिंग सेरेमनी का लाइव देख सकते हैं। भारत में क्लोजिंग सेरेमनी JioCinema पर देखी जा सकती है।
जियो सिनेमा ऐप पर आपको लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में दिखाई जाएगी। इसके लिए आपको केवल एक अच्छे इंटरनेट की आवश्यकता होगी।
श्रीजेश ने जताई खुशी
श्रीजेश ने इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- “भारत का ध्वज थामना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है।
ओलंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हर एथलीट का सपना होता है, और यह सम्मान मेरे लिए बेहद खास है।”
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश को ध्वजवाहक बनाने का निर्णय बेहद भावनात्मक था।
“श्रीजेश ने दो दशकों तक भारतीय हॉकी और खेलों की सेवा की है। उनका अनुभव और योगदान अतुलनीय है।”
यह भी पढ़ें- Natwar Singh: 95 साल की उम्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार