/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Paris-Olympic-Closing-Ceremony.webp)
Paris Olympic Closing Ceremony
Paris Olympic Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह एक शानदार आयोजन था। भारतीय ध्वजवाहक मनु भाकर और पीआर श्रीजेश की परेड से लेकर टॉम क्रूज की स्टेड डी फ्रांस में हवाई लैंडिंग तक, रात की यादगार पलों को फिर से याद करें।
समर ओलंपिक खेलों के 33वें संस्करण का समापन समारोह 11 अगस्त को स्टेड डी फ्रांस में हुआ।
समापन समारोह के दौरान भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और दोहरी कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर भारतीय दल के ध्वजवाहक थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-08-12-130404-659x559.png)
समापन समारोह में शानदार प्रदर्शन देखने को मिले, जिसमें ओलंपिक रिंग जैसी संरचनाओं पर कलाबाजों का प्रदर्शन भी शामिल था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/olympics-2024-ceremony-9-838x559.jpg)
टॉम क्रूज स्टेड डी फ्रांस की छत से साइकिल पर सवार होकर ओलंपिक ध्वज के साथ स्टेडियम से लॉस एंजिल्स के लिए रवाना हुए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/olympics-2024-ceremony-4-838x559.jpg)
लॉस एंजिल्स की मेयर कैरेन बास को ओलंपिक ध्वज पेरिस से लॉस एंजिल्स को आधिकारिक रूप से सौंपे जाने के प्रतीक के रूप में प्राप्त हुआ - जो ओलंपिक के अगले संस्करण का आयोजन स्थल है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/olympics-2024-ceremony-6-839x559.jpg)
रविवार को समापन समारोह के दौरान ओलंपिक रिंगों को जोड़ने के लिए अंतिम ओलंपिक रिंग को ऊपर उठाए जाने का अद्भुत दृश्य दिखा ।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/olympics-2024-ceremony-3-797x559.jpg)
रविवार को समापन समारोह के दौरान एक पियानो आर्टिस्ट प्रस्तुति देता हुआ। लाइट शो के दौरान गोल्डन वॉयेज स्टेडियम में अपनी कला दिखाई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/olympics-2024-ceremony-10-843x559.jpg)
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें