/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/raghav-parineeti.jpg)
Parineeti-Raghav Wedding Venue: शादी का सीजन जहां पर शुरू होने वाला है वहीं पर इस हफ्ते में 24 सितंबर को आप नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले है। यहां पर शादी का वैन्यू उदयपुर का होटल लीला पैलेस रखा गया है जहां पर अपनी शाही बोट पर सवार होकर राघव बारात लेकर पहुंचेगें।
दुनिया का तीसरा आलिशान होटल
आपको बताते चलें, शादी का वैन्यू बेहद ही खुबसूरत नजारों वाला उदयपुर का होटल लीला पैलेस है जो दुनिया के तीसरे आलिशान होटल में गिना जाता है। यहां पर होटल के कोने-कोने में खूबसूरती नजर आती है।

इतना ही नहीं होटल की खासियत है इसका झील से घिरा होना और यही खासियत इस पैलेस को शाही और सबसे जुदा बनाती है, इस पैलेस के रूम से लेकर मैरिज वेन्यू तक सब कुछ आलीशान है और सिर्फ खूबसूरती से सजा है।
क्या रहेगी शादी की सेरेमनी
यहां पर राघव और परिणीति के शादी शेड्यूल की बात की जाए तो, परिणीति लीला पैलेस के जिस महाराजा सुइट में रुकेंगी उसका एक रात का किराया ही 9 से 10 लाख रूपए है और इस तरह के 8 सुइट बुक कराए गए हैं. इसके अलावा होटल के 80 कमरे भी बुक हैं।

यहां पर शादी की सेरेमनी में 23 सितंबर को होटल लीला पैलेस में सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी वहीं पर संगीत और मेहंदी की रस्म भी इसी दिन होगी। संगीत की थीम 90s के गाने रखे गए हैं. हालांकि होटल से तैयारियों की कोई फोटो लीक ना हो इसका इंतजाम भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
MP News: MCU के रीवा परिसर का लोकार्पण आज, PCC कार्यालय में शिल्पकार समाज का सम्मेलन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें