/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/raghav-parineeti-1.jpg)
Parineeti-Raghav Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा जहां पर शादी के बंधन में बंध गए है वहीं पर 24 सितंबर को शादी के बाद हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है। इसमें एक्ट्रेस परिणीति का ससुराल में ग्रैंड तरीके से स्वागत किया गया है , इसमें ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे घर को पूरे घर को सफेद फूलों से सजाया गया।
ससुराल में आकर खुश हुई परिणीति
यहां पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का राघव चड्ढा के घर पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया जहां पर कलश गिराने से लेकर पहले कदम के निशान और हाथों के थापे तक हर रस्म जोरदार तरीके से निभाई गई। इसके अलावा स्वागत के दौरान अंगूठी ढूंढने की रस्म में परिणीति और राघव की रोमांटिक जोड़ी शानदार लग रही थी।
https://twitter.com/i/status/1710289412339171556
सास के साथ दिखी स्वीट रिलेशन की झलक
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनकी सास के बीच स्वीट रिलेशन की झलक दिखती है तो वहीं आखिर में परिणीति राघव चड्ढा को गले लगाते हुए कहती हैं ये ‘यह दुनिया का सबसे अच्छा परिवार है क्योंकि वे मुझे रानी जैसा महसूस कराते हैं’
इसके अलावा परिणीति और राघव हाथों में फूल लिए एक दूसरे की ओर इशारा करते हुए जवाब देते हैं कि कौन अधिक मजेदार है और किसने अपने रिश्ते में पहला कदम उठाया। इस वीडियो को फॉर फोल्ड पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘एक बहू वो रोशनी है जो एक मां के जीवन में खुशियां लाती है।
ये भी पढ़ें
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के विरोधी होंगे पराजित, प्रेम-संबध होगा मजबूत, जानें अपना राशिफल
Asian Games 2023: भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में भारत ने मेडल्स का शतक पूरा
Rajasthan Caste Census: ‘बिहार की तरह राजस्थान में कराएंगे जाति जनगणना’, CM गहलोत को ऐलान
High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें