Advertisment

Parineeti Raghav Engagement: आज एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे परी-राघव ! बड़ी हस्तियां होगी शामिल

आज बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा दिल्ली मे सगाई सेरेमनी करने जा रहे है वहीं पर सगाई को लेकर तैयारियों का दौर जारी हो गया है।

author-image
Bansal News
Parineeti Raghav Engagement: आज एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे परी-राघव ! बड़ी हस्तियां होगी शामिल

Parineeti Raghav Engagement: जैसा कि, आज बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा दिल्ली मे सगाई सेरेमनी करने जा रहे है वहीं पर सगाई को लेकर तैयारियों का दौर जारी हो गया है। जहां पर ये ब्यूटीफुल कपल दिल्ली के क्नॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे।

Advertisment

आज जिंदगी नई पारी की करेगे शुरूआत

आपको बताते चले कि, यहां पर आज शनिवार को ये कपल जिंदगी की नई पारी की शुरूआत करने जा रहे है तो वहीं पर इस मौके पर उनका परिवार इस वक्त पर मौजदू रहेगा। बता दें कि, सेरेमनी के लिए बॉलीवुड थीम रखी गई है। जहां पर राघव चड्ढा पवन सचदेव की डिजाइन की हुई अचकन और परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगीं। आपको बता दें कि, कार्यक्रम की शुरुआत शाम तकरीबन 5 बजे से शुरू होगी, सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, इसके बाद अरदास और फिर सगाई और उसके बाद डिनर का कार्यक्रम रखा गया है. परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के 150 लोगों को दिया गया है सगाई का निमंत्रण मिला है।

Image

प्रियंका चोपड़ा पहुंची सेरेमनी के लिए

यहां पर बताया जा रहा है कि, इस खास मौके के लिए परिणीति की कजिन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद रहेगी जिसके लिए और वो लंदन से दिल्ली आने के लिए रवाना हो चुकी हैं और वो दिल्ली पहुंच चुकी हैं, जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि, ”प्रियंका के लिए ये एक छोटा ट्रिप होगा उन्होंने इस मौके पर जाने के लिए और बहन के साथ शामिल होने के लिए काम को साइड रखा है और वो 13 तारीख की सुबह दिल्‍ली पहुंची है। बता दें कि, प्रियंका के साथ पति निक जोनास और उनकी बेटी मालती नहीं आए है।

Image

parineeti chopra raghav chadha Parineeti Chopra Engagement parineeti chopra raghav chadha engagement Priyanka chopra delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें