Advertisment

Parineeti-Raghav Engagement: सगाई से पहले दुल्हन की तरह सजा घर, जानिए क्या आउटफिट पहनेंगे कपल

13 मई को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) राजनीति से संबंध रखने वाले आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को दिल्ली में सगाई करने जा रहे है।

author-image
Bansal News
Parineeti-Raghav Engagement: सगाई से पहले दुल्हन की तरह सजा घर, जानिए क्या आउटफिट पहनेंगे कपल

Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement: जैसा कि, बॉलीवुड और राजनीति का मिलन होने वाला है वैसे ही 13 मई को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) राजनीति से संबंध रखने वाले आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को दिल्ली में सगाई करने जा रहे है। इससे पहले ही मुंबई और दिल्ली का घर सज गया है।

Advertisment

रोशनी से सजे एक्ट्रेस के घर

आपको बताते चले कि, यहां पर सोशल मीडिया पर परिणीति के आलीशान घर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सगाई को लेकर तैयारियों का दौर जारी है तो वहीं पर एक्ट्रेस के मुंबई बांद्रा इलाके का घर रोशनी से सज गया है। घर के बाहरी हिस्से को कई सारी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। बता दें कि, एक्ट्रेस के घर की इस वीडियो को देखकर फैंस उन्हें सगाई की बधाई देने में लग गए है।

[video width="476" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Qc_jQEudC788wPIU.mp4"][/video]

जानिए क्या होगा सगाई का आउटफिट

आपको बताते चले कि, यहां पर परिणीति के एक करीबी सूत्र ने ये जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस अपनी सगाई में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई आउटफिट पहनने वाली हैं। वही पर राघव के आउटफिट को लेकर किसी प्रकार का खुलासा सामने नहीं आया है। यहां पर बता दें कि, कपल को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। ये कपल मुंबई से दिल्ली भी एकसाथ सफर करते हुए नजर आया था. साथ ही दोनों को स्टेडियम में आईपीएल मैच भी एंजॉय करते हुए देखा गया था।

Advertisment

Raghav Chadha bollywood parineeti chopra parineeti chopra raghav chadha wedding Parineeti Chopra Engagement Parineeti Chopra Engagement Outfit Parineeti Chopra House Decoration Parineeti Chopra Mumbai House
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें