Advertisment

Parineeti Chopra: इनके साथ काम किए बगौर सिनेमा का सफर अधूरा होता, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कही बड़ी बात

author-image
Bansal News
Parineeti Chopra: इनके साथ काम किए बगौर सिनेमा का सफर अधूरा होता, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कही बड़ी बात

Parineeti Chopra: हाल ही में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म 'ऊंचाई' में काम करने को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे जान आप समझ जाएंगे कि बॉलीवुड में अभिनेता बिग बी की कितनी महत्ता है। दरअसल, फिल्म 'ऊंचाई' में परिणीति चोपड़ा को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला। जिसे परिणीति ने अपने सबसे सुखद पलों में याद किया है। उन्होंने कहा कि 'ऊंचाई' के सेट पर उनके साथ बिताए हुए समय मेरे करियर के सबसे कीमती पलों में से एक है।

Advertisment

वह बहुत जिज्ञासु हैं

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को लेकर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कहा, "उंचाई के सेट पर मुझे उनके साथ बिताने का समय मेरे करियर के सबसे कीमती पलों में से एक है। उन्होंने मुझे मेगास्टार होने के बावजूद विनम्र होने का सही अर्थ सिखाया और यही मेरी सबसे बड़ी सीख है। मैं उनसे सबसे ज्यादा जुड़ी हुई थी, वह बहुत जिज्ञासु हैं और सीखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं! वह एक खूबसूरत व्यक्ति हैं और उसी फिल्म में उनके साथ काम करना एक खुशी की बात थी।"

इनके साथ काम किए बगौर सिनेमा का सफर अधूरा होता

वहीं आगे परिणीति ने आगे कहा , "यह आश्चर्यजनक है कि मुझे इस साल मिस्टर बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो कि उनका 80वां जन्म वर्ष है। यहां तक ​​कि संभवत: सब कुछ हासिल करने के बाद भी, उन्हें सेट पर हर दिन इस तरह से आते देखना आश्चर्यजनक था। उनके करियर का पहला दिन। सिनेमा के लिए उनके पास समर्पण, ड्राइव और जुनून अतुलनीय है और यही उन्हें अलग करता है। वह एक संस्था है और मैंने उसके साथ काम करना अपनी बकेट लिस्ट से टिक कर दिया है, उंचाई को धन्यवाद! मेरा अगर मुझे बच्चन सर के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता तो सिनेमा का सफर अधूरा होता।"

फिल्म 11 को होगी रिलीज

publive-image

बता दें कि सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनीं फिल्म 'ऊंचाई' में बिग बी के अलावा परिणीति अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​डैनी डेन्जोंगपा, सारिका और नीना गुप्ता भी नजर आएंगे। फिल्म 11 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Advertisment
Amitabh bachchan parineeti chopra Big B uunchai uunchai film
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें