उदयपुर। Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा रविवार को उदयपुर के एक लक्जरी होटल में आयोजित निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। परिणीति और राघव शुक्रवार को अपने-अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे थे।
शादी की तस्वीर की शेयर
संगीत सहित विवाह पूर्व समारोह शनिवार को हुए और मुख्य समारोह रविवार को द लीला पैलेस उदयपुर में आयोजित किया गया। इस जोड़े ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरें साझा नहीं की हैं, लेकिन शादी समारोह के कुछ घंटे बाद उनकी रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं।
रिसेप्शन पार्टी में परिणीति गुलाबी रंग की साड़ी, गुलाबी चूड़ियां और कीमती पत्थरों की ज्वेलरी पहने नजर आईं। वहीं, राघव काले रंग के टक्सीडो सूट में दिखे। राघव आकर्षक अंदाज में सजाई गई नावों से बारात लेकर होटल पहुंचे।
पर्ल व्हाइट थी समारोह की थीम
खबरों के मुताबिक, मुख्य समारोह की थीम ‘पर्ल व्हाइट’ थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विवाह समारोह में शामिल हुए। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा तथा पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा समेत अन्य भी हस्तियां शादी समारोह में मौजूद थीं। भाषा पारुल आशीषआशीषपारुल
ये भी पढ़ें Women Reservation: महिला आरक्षण पर सरकार को बेनकाब करने के लिए 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेगी कांग्रेस
Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत का दबदबा, विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक, नौकायन में कांस्य